एक बार फिर से बढ़ेगी ठंड...
प्रदेश के कई जिलों में ओलावृष्टि और बारिश संभावना !
हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का दौर जारी है. जिसकी वजह से सर्द हवाओं से उत्तर भारत के राज्यों में ठंड बनी रहेगी. रविवार रात से दिल्ली और उत्तर प्रदेश के शहरों में बारिश शुरू हो गई है. इधर, मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम बदलाव देखने को मिलेगा. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से अगले एक-दो दिन में प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश और ओले गिर सकते हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, 5 फरवरी के बाद मौसम साफ होते ही एक बार फिर से ठंड में बढ़ोतरी हो सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक, आज कई इलाकों में हल्की ओलावृष्टि और बारिश हो सकती है. चंबल के भिंड और मुरैना जिले में ज्यादा प्रभाव रहेगा. चंबल संभाग के श्योपुर, मुरैना और भिंड, ग्वालियर संभाग के दतिया-ग्वालियर में 40 से 50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावनाएं हैं. इसके अलावा कुछ जगहों पर ओले भी गिर सकते हैं. दूसरी ओर अगरे एक दो दिन में नीमच, शिवपुरी, टीकमगढ़, निवाड़ी और छतरपुर में भी हल्की बारिश की उम्मीद जताई गई है.
5 फरवरी को कुछ क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. वहीं 6 फरवरी से कई क्षेत्रों में ठंड बढ़ेगी. मौसम विभाग की ओर से ज्यादा बारिश होने का अनुमान है. किसानों को फसलों को लेकर समझाइश दी गई है. वज्रपात और ओलावृष्टि के दौरान लोग घर के अंदर रहें. सुरक्षित जगह पर आश्रय लें. पेड़ों के नीचे शरण न लें. उन सभी वस्तुओं से दूर रहें, जो बिजली का संचालन करती है. रबी की फसलों के लिए सिंचाई की सहायता लें.
5 फरवरी को सागर-रीवा संभाग में बूंदाबांदी हो सकती है. इस दौरान प्रदेश में बादल छाए रहेंगे. सर्द हवाओं के साथ-साथ ग्वालियर, दतिया, भिंड, रीवा, मऊगंज, सतना, पन्ना, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में हल्के से मध्यम कोहरा रहने की संभावना है. इन क्षेत्रों में विजिबिलिटी 200 से 800 मीटर तक रह सकती है. ठंड का हल्का दौर फिर आएगा. मौसम विभाग के अनुसार, 6 फरवरी के बाद फिर मौसम बदलेगा.
0 Comments