बैंक अकाउंट फ्रीज करने के खिलाफ सड़क पर उतरे कांग्रेसी...
कांग्रेस ने आयकर विभाग दफ्तर के सामने किया विरोध प्रदर्शन
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने राजधानी में सोमवार को आयकर विभाग दफ्तर के सामने विरोध प्रदर्शन किया। दरअसल विभाग ने ऑल इंडिया कांग्रेस पार्टी के बैंक खातों को फ्रीज कर दिया था, हालांकि आयकर अपीलीय प्राधिकरण ने इस आदेश पर रोक लगा दी है। इसके घटनाक्रम के विरोध में प्रदेश कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, विधायक और पूर्व विधायक उपस्थित थे।
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि भाजपा ईडी, आईटी और सीबीआई का डर दिखा कर डरा रही है। कांग्रेस के बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिए। उन्होंने कहा कि इसी तानाशाही के खिलाफ कांग्रेस प्रदर्शन करने सड़क पर उतरी। उन्होंने कहा कि इससे साबित होता है कि देश में लोकतंत्र खतरे में है। विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि भाजपा सरकार सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है, लेकिन हम उनकी धमकियों से डरने वाले नहीं है। कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान मंच के पीछे लगे पोस्टर से पूर्व सीएम कमलनाथ को फोटो गायब था।
पोस्टर में केंद्रीय नेतृत्व के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतपिक्ष उमंग सिंघार और उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे की तस्वीर दिखाई थी। इस पर भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने सोशल मीडिया पर पोस्टर को पोस्ट कर लिखा कि कमलनाथ कब कांग्रेस से गायब होंगे, वो पता नहीं, लेकिन जीतू पटवारी की कांग्रेस ने उनको अभी से कांग्रेस के पोस्टरों से गायब कर दिया है।
0 Comments