1500 जवान व अफसर संभालेंगे सुरक्षा की कमान...
ग्वालियर-चंबल क्लस्टर की लोकसभा बैठक आज
ग्वालियर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार 25 फरवरी को प्रदेश के ग्वालियर, खजुराहो और भोपाल प्रवास पर रहेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री शाह 25 फरवरी को सुबह 11 बजे ग्वालियर में ग्वालियर-चंबल क्लस्टर के चारों लोकसभा क्षेत्र ग्वालियर, मुरैना, भिंड और गुना की प्रबंध समिति की बैठक को संबोधित करेंगे। इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री दोपहर तीन बजे खजुराहो में आमसभा और लोकसभा के बूथ समिति सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम 6 बजे भोपाल में प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करेंगे और तीन लाभार्थी परिवारों से संपर्क करेंगे। शहर में केंद्रीय गृह मंत्री के प्रवास को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मध्य प्रदेश में भाजपा ने अपनी पकड़ मजबूत करना शुरू कर दिया है।
अमित शाह, रविवार सुबह 11 बजे ग्वालियर में ग्वालियर-चंबल क्लस्टर की चार लोकसभा सीट (ग्वालियर, भिंड, मुरैना, गुना) के पदाधिकारियों, प्रबंध समिति, कोर समिति, सांसद, विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, संगठन प्रभारी, जिला प्रभारियों सहित करीब 400 नेता-कार्यकर्ता (प्रत्येक लोकसभा से 100 लोगों) से संवाद करेंगे। यह बैठक पूरी तरह लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाने और कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए होगी। ऐसी ही एक बैठक विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भी अमित शाह ने ली थी। संभाग में जाकर वो बैठक हुई थी। उसके बाद प्रदेश में चुनाव के नतीजे भाजपा के पक्ष में आए थे।
केन्द्रीय गृहमंत्री शहर में ढाई घंटे रहेंगे तो इस दौरान शहर हाई सिक्युरिटी जोन में बदल जाएगा और 1500 जवान व अफसर सुरक्षा की कमान संभालेंगे। राज्य सरकार ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के एमपी दौरे को लेकर मिनिस्टर इन वेटिंग नामित किए है। इसमें ग्वालियर में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, खजुराहो में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की मंत्री संपतिया उइके और भोपाल में खेल एवं युवा कल्याण, सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग को मिनिस्टर इन वेटिंग नामित किया है। केंद्रीय गृहमंत्री की सुरक्षा में 36 अफसर पुलिस मुख्यालय से भेजे गए हैं। इसके अलावा अधिकारियों समेत 1200 जवान तैनात होंगे। कार्यक्रम स्थल के चारों तरफ पुलिस तैनात होगी। उसके अलावा हाइराइज इमारतों से कार्यक्रम स्थल की निगरानी रहेगी।
गृहमंत्री की शहर में मौजूदगी के वक्त महाराजपुरा इलाका नो फ्लाइ जोन रहेगा। इस दौरान ड्रोन, गुब्बारा समेत हवा में उडऩे वाले किसी भी उपकरण को उड़ाने की इजाजत नहीं होगी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रभाव क्षेत्र ग्वालियर चंबल इलाके में अमित शाह लोकसभा उम्मीदवार चुनने की कवायद में जुटे हैं। यहां के मुरैना के सांसद नरेंद्रसिंह तोमर अब विधायक बन चुके हैं। उनकी सीट पर बदलाव तय है। इलाके की चार संसदीय सीटों में से कुछ अन्य में भी नए चेहरे सामने आ सकते हैं। केन्द्रीय गृहमंत्री शाह विशेष विमान से ग्वालियर आएंगे। भाजपा प्रबंध समिति की बैठक भिंड रोड पर आदित्यराज होटल में आयोजित है। उनका काफिला विमानतल से सीधा वहां पहुंचेगा। उस दौरान भिंड रोड पर यातायात रोका जाएगा।
0 Comments