बड़ी साजिश नाकाम...
STF संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर मुजफ्फरनगर में 4 टाइमर बम के साथ एक गिरफ्तार
मेरठ। मेरठ यूनिट की उत्तर प्रदेश विशेष कार्य बल ने शुक्रवार को संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर मुजफ्फरनगर में छापेमारी की। इस दौरान एसटीएम ने खालापार इलाके से चार टाइमर बम के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को आईईडी बम के संबंध में विशेष गुप्त इनपुट मिला।
इस पर टीम ने छापेमारी कर आरोपी जावेद को उसके ठिकाने से पकड़ लिया गया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि बम एक महिला के ऑर्डर पर बनाए थे। इस पर पुलिस ने महिला की तलाश शुरू कर दी है। जांच में ये भी सामने आया कि जावेद नेपाल भी आता-जाता है और वहां से उसका गहरा कनेक्शन है। एसटीएफ अपर पुलिस अधीक्षक ब्रजेश कुमार सिंह ने इसकी जानकारी दी है।
बम डिस्पोजल स्कवॉड मेरठ की टीम मौके पर मौजूद है। ब्रजेश कुमार सिंह के मुताबिक, आरोपी जावेद ने टाइमर बम बनाने की बात कबूल की है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह डिमांड पर इससे पहले भी टाइमर बम बना चुका है। गिरफ्तार किए गए आरोपी से विभिन्न एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं।
0 Comments