G.NEWS 24 : दो दिवसीय राष्ट्रीय पुलिस K9 सेमिनार का BSF अकादमी टेकनपुर में हुआ शुभारंभ

बडे ही जोश और हर्षोउल्लास के साथ...

दो दिवसीय राष्ट्रीय पुलिस K9 सेमिनार का BSF अकादमी टेकनपुर में हुआ शुभारंभ 

ग्रह मंत्रालय द्वारासीमा सुरक्षा बल अकादमीए टेकनपुर में28 और 29 फरवरी 2024 को 5वें राष्ट्रीय पुलिस ज्ञ9 सेमिनारका आयोजन किया जा रहा है। इससेमिनार मेंसीएपीएफए सीपीओए भारतीय सेनाए वायु सेनाए सीमा शुल्क और वन्यजीव संरक्षण सहित विभिन्न सुरक्षा और पुलिस बलों के 40 अधिकारीए 40 अधीनस्थ अधिकारी एवं 160 अन्य रैंकए कुल संख्या . 240 प्रतिभागीए अपने अनुभव और सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करते हुए सहयोगात्मक शिक्षण में संलग्न होंगे। इस सेमिनार में देश केअनुभवी पशुचिकित्सकए प्रशिक्षक और श्वान संचालकबड़ी संख्या में शामिल हुये हैजिसमें प्रत्येकप्रतिभागी अपनी अनूठी विशेषज्ञता को इस राष्टीय मंच पर प्रदर्शित करेगा। 

सेमिनार में पुलिस कैनाइन विशेषज्ञता के पूरे वर्णक्रम पर गहराई से चर्चा की जाएगीए जिसमें सावधानीपूर्वक प्रजनन और चयन प्रक्रिया से लेकर विभिन्न कार्यों के लिए  विशेष प्रशिक्षण तकनीकेतक शामिल है। सेमिनार के प्रतिभागियोंको प्रशिक्षितश्वानों द्वाराविस्फोटकों का पता लगानेए नशीले पदार्थों को सूंघनेए जटिल ट्रैकिंगए आपदाके समय प्रतिक्रिया और यहां तक कि घात को निष्क्रिय करने में कुशल श्वानों के विकास के बारे में जानकारी मिलेगी। फिरचाहे वह नशीले पदार्थों या विस्फोटकों की सूक्ष्म गंध का भेदभाव हो या एक खोजी और बचाव श्वान का अटूट साहस होए सेमिनार इन असाधारण भागीदारों की उल्लेखनीय क्षमताओं को उजागर करने का वादा करता है।इस दो दिवसीय सेमिनार के दौरान विभिन्न तकनीकी सत्र का आयोजन किया जायेगाए जोकि निम्न प्रकार हैरू.

  • तकनीकी सत्र 1 - बदलते सुरक्षा परिदृश्य को अपनाना.पुलिस सेवा श्वान के लिए आगे का रास्ता
  • तकनीकी सत्र 2 -कैनाइन अनुभूति और घ्राण
  • तकनीकी सत्र 3 - श्वानों का पोषण और प्रजनन
  • तकनीकी सत्र 4 - उभरती प्रौद्योगिकी के साथ तालमेल बनाए रखना
  • तकनीकी सत्र 5 - फ़ील्ड केस अध्ययन. अनुभव साझा करना

सेमिनार का उद्घाटन बडे ही जोश और हर्षोउल्लास के साथ दिनांक 28 फरवरी 2024 कोकोटिल्य सभागारए सीमा सुरक्षा बल टेकनपुरए ग्वालियर में 1000 बजे मुख्य अतिथिश्री रवि गांधीए एडीजीध्निदेशकए सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर के द्वारा किया गयाए जिसमें डॉण् मंजुरूदीन अहमदए ब्वदेनसजंदज क्पतमबजवतए च्वसपबम बंदपदम बमससए डभ्। Consultant Director, Police canine cell, MHA वअकादमी में पदस्थअन्य वरिष्ठ अधिकारीए अधीनस्थ अधिकारी व जवानतथा सेमिनार में भाग लेने आये देश केविभिन्न केंद्रीयध्राज्य पुलिस बलों वसेनाके प्रतिभागीशामिल हुये।इस अवसर पर प्रतिभागीयों के अवलोकन के लिएTSU, CWS, व CSMT  द्वारा प्रदर्शन स्टाल भी लगाए गए।

Reactions

Post a Comment

0 Comments