अगले तीन दिन मौसम इसी तरह रहेगा...
प्रदेश के 21 जिलों में आंधी-तूफान और ओलावृष्टि का अलर्ट
मध्यप्रदेश में अचानक मौसम बदल गया है। मंगलवार को कई जिलों में अचानक तेज बारिश हुई और कई जगह ओलावृष्टि भी हुई। तेज हवाओं के साथ आए आंधी तूफान ने लोगों को घरों में दुबके रहने पर मजबूर कर दिया। सोमवार से मंगलवार तक प्रदेश के चंबल संभाग के श्योपुर में हल्की बूंदा-बांदी हुई। इसके अलावा इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, शहडोल और सागर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई। नर्मदापुरम संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर बारिश हुई और शेष सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। न्यूनतम तापमान इंदौर, नर्मदापुरम ओर शहडोल संभाग के जिलों में काफी बढ़े एवं शेष सभी संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। उज्जैन और रीवा संभागों के जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहे। नर्मदापुरम, जबलपुर और शहडोल संभागों के जिलों में न्यूनतम तापमान काफी अधिक रहे एवं शेष सभी संभागों के जिलों में सामान्य रहे।
मध्यप्रदेश में अगले तीन दिनों तक मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। मौसम विभाग ने आगामी तीन दिन में ओले, तेज हवा और बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान लगाया गया है। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 32.1°C धार में दर्ज किया गया तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 12.3°C बिजावर ARG (छतरपुर) में दर्ज किया गया। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से दक्षिणी हवाओं के साथ नमी आ रही है। साथ ही 29 फरवरी से एक मार्च के बीच अगले पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना बनी हुई है। इससे फिर से बारिश की संभावना बनेगी। राजधानी भोपाल में मंगलवार को अचानक मौसम बदलने के साथ तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई। मौसम खराब होने से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का स्पेशल विमान भी भोपाल एयरपोर्ट पर लैंड नहीं हो सका।
शहर में तेज हवा चलने से पेड़ भी गिर गए। सिंधिया के विमान को 4.10 बजे उतरना था, लेकिन तेज आंधी-तूफान के कारण विमान आसमान में चक्कर लगाने के बाद वापस दिल्ली लौट गया। सिंधिया भोपाल में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे थे। इंडिगो और एयर इंडिया की दिल्ली भोपाल फ्लाइट को भी इंदौर डायवर्ट किया गया। भोपाल में करीब 3.30 बजे से ही तेज आंधी तूफान शुरू हो गया था। इसके चलते कई जगह होर्डिंग भी नीचे गिरे। जहांगीराबाद में नई पीएचक्यू भवन के सामने की सड़क पर तेज आंधी से पेड़ गिर गया। इससे दोनों तरफ का रास्ता का यातायात कुछ देर के लिए बंद हो गया। वहीं, भाजपा प्रदेश कार्यालय के सामने लगा अस्थायी गेट भी तेज हवा के चलते नीचे गिर गया। एमपी नगर में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग का बास का जाल तेज हवा के कारण नीचे गिर गया।
इससे एक ऑटो चालक बाल बाल बच गया। चांद 68.0, घोड़ाडोंगरी 54.0, बिछुआ 38.4, छिंदवाड़ा-34.2, बुरहानपुर-27.2, झिरन्या 27.2, अमरवाड़ा-20.2, खंडवा 20.0, खकनार 20.0, नेपनगर-13.6, शाहपुर 13.2, पंधाना-13.0, अमरकंटक 15.0, पोहरी 12.0, बैतूल 11.0, चिचोली 9.0, ओरछा 1.0, जुन्नारदेव 8.6, इटारसी 8.2, हरसूद 8.0, बरघाट 5.2, निवाड़ी 5.0, मोहखेड़ 5.4, उमरेठ - 6.4, पटेरा-4.0, खिरकिया-4.51। छिंदवाड़ा (छिंदवाड़ा, मोहखेड, परासिया, सौसर तमिया), बैतूल (शाहपुर, भीमपुर), खंडवा (हरसूद), नर्मदापुरम (इटारसी, डोलरिया सिवनीमालवा), पांदुरना, शिवपुरी (पोहरी, करेरा) दमोह (पटेरा), बुरहानपुर (खकनार, बुरहानपुर)। बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, शिवपुरी, दतिया, सतना, मैहर, विंडोरी, कटनी, जबलपुर, शाजापुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा मंडला, पन्ना, दमोह छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, अनूपपुर और उमरिया जिलों में ।
0 Comments