G.NEWS 24 : गंदगी फैलाने वालों से वसूला 19 हजार से अधिक का जुर्माना

विभिन्न वार्डों में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत...

गंदगी फैलाने वालों से वसूला 19 हजार से अधिक का जुर्माना

ग्वालियर। नगर निगम ग्वालियर द्वारा शहर में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान एवं जन जागरूकता अभियान के दौरान स्वच्छता के साथ आमजनों को स्वच्छता में सहयोग की अपील भी की जा रही है। इसके बाद भी नहीं मानने वालों के खिलाफ जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत आज विभिन्न वार्डों में गंदगी फैलाने वालों पर 19900 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया। 

मुख्य स्वच्छता अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह के निर्देशानुसार चलाए जा रहे स्वच्छता जागरुकता अभियान में ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य अधिकारी किशोर चौहान के निर्देशन में अभियान चलाकर गंदगी फैलाने पर और अमानक पॉलिथीन इस्तेमाल करने पर 12500 रूपये का जुर्माना वसूला गया। 

कार्यवाही के दौरान सहायक स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र परमार, जोनल हेल्थ ऑफीसर राकेश करोसिया, डब्ल्यूएचओ रवि मौर्य, जीतू,  अजीत धवल उपस्थित रहे। स्वास्थ्य अधिकारी कृष्ण शर्मा के निर्देशन में वार्ड 64 में  के आदेश से गंदगी व अमानक पॉलीथिन का उपयोग करने वालों से 500 रूपये का जुर्माना वसूला गया। कार्यवाही के दौरान सहायक स्वास्थ्य अधिकारी विवेक त्यागी व डब्ल्यूएचओ विजय राज चौहान संजय कटारे उपस्थित रहे। 

स्वास्थ्य अधिकारी भीष्म कुमार पमनानी के निर्देशन में गंदगी फैलाने व अमानक पॉलीथिन का उपयोग करने पर क्षेत्रीय कार्यालय 13 के अंतर्गत वार्ड 57 में 1250 रूपये, वार्ड 58 में 1500 रूपये, वार्ड 59 में 1150 रूपये, वार्ड 50 में 500 रूपये, वार्ड 45 एवं 56 में 2500 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया। कार्यवाही के दौरान जेडएचओ जीतू जादौन, पिंकल जादौ, राजेश नरवारे, डब्ल्यूएचओ जयराज काकरिया, नीरज शेट्टी, लक्ष्मण खरे, विक्रम, कमलेश, मुकेश उपस्थित रहे। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments