G News 24 : नेत्रहीन को द्र्ष्टि देना और जरूरतमंद को भोजन देना सबसे बड़ा काम है: नरेन्द्र सिंह

 समर्पण का चेरीटेबल आई हास्पीटल शुरू ...

नेत्रहीन को द्र्ष्टि देना और जरूरतमंद को भोजन देना सबसे बड़ा काम है :नरेन्द्र सिंह

ग्वालियर। सोमवार को ग्वालियर में समर्पण अन्नम दनाम चेरिटेबल सोसायटी ग्वालियर के नये प्रकल्प चेरीटेबल आई हास्पीटल के शुभारंभ मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मप्र विधानसभा के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा है कि सेवा का लक्ष्य समर्पण भाव से ही पूरा होता है और यह लाभ ग्वालियर में समर्पण संस्था ने साकार किया है। मुझे इस बात की प्रसन्नता हैं कि ग्वालियर में लडढा परिवार और उनके मित्रगण समर्पण भाव से आमजन की सेवा का कार्य कर रहे हैं। श्री तोमर ने कहा कि आंख को रोशनी देना और जरूरतमंद को भोजन देना सबसे बड़ा काम है और यह दोनों काम समर्पण के अध्यक्ष जीडी लडढा, उनका परिवार और उनके मित्रगण संयुक्त रूप से मिलकर कर रहे हैं। जिस कारण ग्वालियर में समर्पण की पहचान सबसे अलग है। मेरे हिसाब से देवकृपा से ही लोग सेवा के कार्य को पूरा कर पाते हैं।

इस मौके पर श्री रामनुजकोट उज्जैन के युवराज स्वामी डा. माधवप्रसन्नाचार्य ने भी अपने विचार व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि समर्पण संस्था ने सेवा की अदभुत मिसाल पेश की है, इससे जुड़े सभी लोग बधाई व साधुवाद के पात्र है। कार्यक्रम में सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने भी संस्था की सराहना की। उन्होंने इस मौके पर संस्था के हास्पीटल को सांसद निधि से 5 लाख रूपये देने की घोषणा की। पूर्व संभागीय कमिश्नर बीएम शर्मा ने भी समर्पण के कार्यों को सराहा। समर्पण के अध्यक्ष जीडी लडढा ने विस्तार से गतिविधियों पर प्रकाश डाला। आभार प्रदर्शन सचिव अतुल लडढा ने किया, जबकि कार्यक्रम का संचालन सह सचिव संजय भार्गव ने किया। 

बाद में विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने आई हास्पीटल का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर श्रीमती कौशल्या लडढा, मनोरमा लडढा, सुनीता लडढा, सुनील माहेश्वरी, आनंद छापरवाल, भूपेन्द्र जैन, पारस जैन, राजीव वैश्य, केके समाधिया, हरीकांत समाधिया, संजय भंसाली, विनय अग्रवाल, अजय मिश्रा, रामेश्वर भदौरिया, मुन्नालाल गोयल, राहुल श्रीवास्तव, संदीप जैन, अनुपम तिवारी, चरणजीत नागपाल, भरत नागपाल, पीताम्बर लोकवानी, दिनेश दीक्षित, महेन्द्र अग्रवाल, चेंबर अध्यक्ष डा. प्रवीण अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, सचिव दीपक अग्रवाल, डा. बीआर श्रीवास्तव, डा. श्रीप्रकाश लोहिया, डा. थामस, डा. राकेश रायजादा, डा. अंजलि रायजदा, डा. निर्मला कंचन आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments