एक दिन की तेजी के बाद कीमत 150 रुपये प्रति क्विंटल नीचे आ गई...
अचानक तेजी से प्याज के दाम बढ़ते ही एक्शन में आई मोदी सरकार !
एक दिन पहले खबर आई कि मोदी सरकार ने प्याज के निर्यात पर लगाई गई पाबंदी को हटा लिया है. इसके बाद प्याज की कीमत नासिक की लासलगांव मंडी में रिकॉर्ड 40 प्रतिशत तक बढ़ गई. लेकिन सरकार ने निर्यात पर प्रतिबंध 31 मार्च तक जारी रखने की बात कही है. इसके बाद कीमत में मंगलवार को 150 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट देखी गई. सोमवार को देश की सबसे बड़ी लासलगांव मंडी में प्याज का होलसेल रेट 1,280 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़कर 1,800 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गया था.
उचित मूल्य पर प्याज उपलब्ध कराना मकसद
दरअसल, प्याज के निर्यात से पाबंदी हटने और कीमत में बढ़ोतरी के बाद उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने कहा, प्याज के एक्सपोर्ट पर लगा प्रतिबंध नहीं हटाया गया है. इसमें किसी तरह का बदलाव नहीं है. उन्होंने कहा, सरकार की प्राथमिकता घरेलू ग्राहकों को उचित मूल्य पर प्याज उपलब्ध कराना है. लासलगांव कृषि उपज बाजार समिति (APMC) के चेयरमैन बालासाहेब क्षीरसागर ने कहा कि पिछले हफ्ते दाम बढ़े थे. लेकिन प्याज निर्यात पर लगी पाबंदी हटाने के बारे में कोई सरकारी घोषणा नहीं होने से, ये करीब स्थिर हो गए हैं.
प्याज के निर्यात पर लगी पाबंदी को हटा देने से कीमत में आई थी तेजी
इससे पहले खबर आई थी कि सरकार ने प्याज के निर्यात पर लगी पाबंदी को हटा दिया है. इस खबर के आते ही लासलगांव मंडी में प्याज 40 प्रतिशत तक महंगी हो गई. दरअसल, राज्य मंत्री और नासिक ग्रामीण से सांसद भारती पवार ने कहा था कि प्याज के निर्यात पर पाबंदी हटाने का फैसला लिया गया है. हालांकि केंद्र ने इसको लेकर किसी तरह का औपचारिक ऐलान नहीं किया था. इस खबर के आने के बाद प्याज की औसत कीमत 1,280 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़कर 1,800 रुपये प्रति क्विंटल हो गई थी. निर्यात पर लगी पाबंदी हटने की खबर के बाद निर्यातकों ने प्याज की खरीदारी शुरू कर कर दी थी. जिसका असर बाजार में कीमत को लेकर देखा गया.
क्यों लगाई थी पाबंदी
घरेलू बाजार के अंदर प्याज की कीमत रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचने के बाद सरकार ने कीमत नीचे लाने के लिए प्याज के एक्सपोर्ट पर पाबंदी लगाई थी. सरकार का यह फैसला 7 दिसंबर से लेकर 31 मार्च 2024 तक के लिए प्रभावी था. इसके बाद प्याज की खुदरा और थोक कीमत में गिरावट आई है.
0 Comments