दिग्विजय सिंह बोले-इसे बाहर करो यह महिला पागल हो गयी
पीएम मोदी के विरुद्ध चुनाव लड़ने की बात कही तो,महिला को दिग्गी राजा ने बताया पागल !
ग्वालियर। दिग्विजय सिंह भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारियां का जायजा लेने के लिये 2 दिवसीय यात्रा पर ग्वालियर पहुंचे थे इस बीच वह होटल में कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं से मुलाकात कर रहे थे कि इस बीच महिला कांग्रेस नेता को पागत कहते हुए होटल से बाहर करने के लिये कहा। इसका वीडियो भी सामने आया है। महिला कार्यकर्त्ता बुधवार को राधोगढ (गुना) से दिग्विजय सिंह से मुलाकात के लिये पहुंची थी कि वह वाराणसी से पीएम मोदी के सामने लोकसभा चुनाव लड़ने की जिद करनी लगी। वीडियो में दिग्विजय सिंह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि इसे ‘‘बाहर करो इसे’’ पागल हो गयी है। बाद में महिला नेता का भी बयान आया । उन्होंने कहा कि दिग्गी हमारे राज हैं राजनीति में यह सब होता रहता है।
महिला कांग्रेस नेता बोली मुझे हल्के में लिया
डॉ. लीना शर्मा ने कहा कि वह एक दिन पहले भी दिग्विजय सिंह से मिल चुकी है। एमबीए पास है। वाराणसी से प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ना चाहती है। अभी तक किसी भी महिला नेता ने यह हिम्मत नहीं की है। उन्होंने इशारो में अपनी ही पार्टी के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा है कि कुछ लोग हल्के में ले लेते है। लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। दिग्विजय सिंह से कोई नाराजगी नहीं है। उनसे मुलाकात करने आयी थी, उन्होंने जाने के लिये कहा तो फिर बाद में मुलाकात कर लूंगी, वह हमारे नेता है।
बैठक से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं से मिल रहे थे दिग्विजय
ग्वालियर – चंबल में राहुल गांधी न्याय यात्रा पर आ रहे हैं। वे धौलपुर (राजस्थान) से होते हुए मुरैना पहुंचेंगे। यहां से बानमोर, ग्वालियर के घाटीगांव, मोहना होते हुए शिवपुरी जाएंगे। यहां रात्रि विश्राम करेंगे। दिग्विजय सिंह इस यात्रा की तैयारियों पर बैठक लेने के लिए भोपाल से मुरैना होते हुए आज (21 फरवरी) ग्वालियर पहुंचे।ग्वालियर में बैठक से पहले होटल सेंट्रल पार्क के लोन में दिग्विजय सिंह पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे थे। इसी बीच डॉ. लीना शर्मा पहुंचीं। वे खुद को गुना जिला कांग्रेस की महामंत्री, राष्ट्रीय किसान कांग्रेस मंच की संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष बताकर मिलना चाह रही थीं। लेकिन, सुरक्षाकर्मी ने उन्हें रोक लिया। धक्कामुक्की भी की। दिग्विजय की नजर पड़ी तो उन्होंने महिला कार्यकर्ता को बाहर करने के लिए कहा।
0 Comments