G News 24 : किसानों ने ऊर्जा मंत्री तोमर के बंगले का घेराव कर किया प्रदर्शन

 बिजली बिलों में व्याप्त अनियमितताओं को लेकर...

किसानों ने ऊर्जा मंत्री तोमर के बंगले का घेराव कर किया प्रदर्शन

ग्वालियर। गिरवाई क्षेत्र के किसानों ने बिजली बिलों में व्याप्त अनियमितताओं को लेकर शुक्रवार को ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के रेसक्रॉस रोड स्थित बंगले का घेराव कर दिया और जमकर प्रदर्शन किया। किसानों ने माकपा नेताओं ने भी उनके समर्थन में जमकर नारेबाजी की। किसानों ने करीब 1 घंटे से ज्यादा समय तक धरना दिया और किसानों के धरने की खबर लगते ही ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने इनसे टेलीफोन पर बात की और जल्द ही उनकी समस्या को हल करने का भरोसा दिलाया। शुक्रवार सुबह गिरवाई, वीरपुर, अजयपुर, बेलदार का पुरा, हारकोटा सीर आदि स्थानों से बड़ी संख्या में किसान एकत्रित हुए और सीधे ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के बंगले पहुंचे तथा बंगले का घेराव कर दिया। किसानों की भीड़ देखकर बंगले में मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने तत्काल बंगले का मुख्य गेट बंद कर दिया। गेट बंद कर देने से किसानों का आक्रोश और तेज हो गया और उन्होंने बंगले के सामने नारेबाजी करना शुरू कर दी।

किसानों ने कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक अप्रैल 2013 को घोषणा की थी कि किसानों को 1200 रुपए प्रति एचपी के हिसाब से साल में 6 हजार रुपए दो किस्तों में अप्रैल और अक्टूबर में किसानों से लिया जाएगा। अप्रैल 2013 से अप्रैल 2016 तक हम किसानों ने तीन-तीन हजार की दो किस्तें विद्युत मंडल को दीं। लेकिन मई 2016 से एक बार फिर से मंडल ने हम लोगों को मनमाने बिजली बिल देना शुरू कर दिए इस कारण हम लोगों के बिल लाखों में पहुंच गए। किसानों ने कहा कि एक ओर सरकार किसान की आय दोगुना करने की बात करती है हम लोगों की आय तो दोगुनी नहीं हुई पर विद्युत मंडल की मेहरबानी से बिजली बिल जरूर लाखों में पहुंच गया। 

किसानों ने ऊर्जामंत्री से मांग की कि हम गरीब किसानों के बिजली बिल माफ कर लैट रेट लागू करवाया जाए जिससे हम किसानों की आय में वृद्धि हो सके। धरना देने आए किसानों ने कहा कि अगर उनकी समस्या 7 दिन में हल नहीं हुई तो वह अपने परिवारों के साथ आकर मंत्री के बंगले पर धरना देंगे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments