संदेशखाली की बेटियों पर अत्याचार करने वालों पर कार्रवाई होगी !
सुप्रीम कोर्ट में आज संदेशखाली कांड के केस की होगी सुनवाई
मुख्य आरोपीपश्चिम बंगाल में संदेशखाली हिंसा पर सियासी संग्राम छिड़ा हुआ है. ये मामला अब देश की सर्वोच्च अदालत में पहुंच चुका है. महिलाओं के शोषण के मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. बीजेपी भी संदेशखाली की महिलाओं की लड़ाई पश्चिम बंगाल से दिल्ली तक लड़ रही है. इस बीच 7 मार्च को पीएम मोदी के पश्चिम बंगाल दौरे को लेकर अभी से राजनीति शुरू हो गई है. संदेशखाली में महिलाओं पर अत्याचार से ममता सरकार चौतरफा घिर गई है. इस बीच, महिलाओं की लड़ाई की सुनवाई सबसे बड़ी अदालत में होगी.
मणिपुर की तर्ज पर हो संदेशखाली की जांच
महिला उत्पीड़न को लेकर संदेशखाली मामले में सुलगते सवालों से देशभर में गुस्से की आग भड़क रही है. ममता के राज में बंगाल की बेटियों पर हो रहे अत्याचार का मामला देश की सबसे बड़ी अदालत तक पहुंच चुका है. आज सुप्रीम कोर्ट संदेशखाली मामले की सुनवाई करेगा. सुप्रीम कोर्ट में दायर जनहित याचिका में मांग की गई है कि मामले की सुनवाई पश्चिम बंगाल से बाहर हो. सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में CBI या SIT से जांच हो. मणिपुर की तरह ही 3 जजों की कमेटी का गठन हो. पीड़ितों को मुआवजा और दोषी पुलिसकर्मियों पर एक्शन हो.
ममता सरकार पर बीजेपी लगातार गंभीर आरोप लगा रही है. महिलाओं पर हुए अत्याचार पर सवाल पूछ रही है. दूसरी तरफ, बीजेपी बंगाल अध्यक्ष सुकांता मजूमदार पर हुए हमले के मामले में भी एक्शन तेज हो गया है. आज संसद की विशेषाधिकार समिति बैठक करेगी. पूरे मामले में पश्चिम बंगाल के DGP को तलब किया गया है. पश्चिम बंगाल के चीफ सेक्रेटरी, संबंधित जिले के DM, SP और एसएचओ को तलब किया है. दरअसल, संदेशखाली में एंट्री करने से रोके जाने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं की पुलिसकर्मियों के साथ झड़प हुई थी, उस दौरान सुकांत मजूमदार घायल हो गए थे.
पुलिस का दावा है कि शेख शाहजहां खिलाफ कोई मुकदमा ही नहीं है !
एक तरफ, संदेशखाली को लेकर सवाल उठ रहे हैं. वहीं, TMC को 10 दिन बाद वहां जाने की याद आई. TMC विधायक पार्थ भौमिक की अगुवाई में एक प्रतिनिधि मंडल संदेशखाली पहुंचा. दावा ये किया कि वो सच जानने आए थे. हालांकि, मामले में अभी सिर्फ एक आरोपी शिबू हाजरा को गिरफ्तार किया गया है. लेकिन मुख्य आरोपी शाहजहां शेख अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. अब बड़ा सवाल ये है कि मुख्य आरोपी शेख शाहजहां कहां है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी क्यों नहीं कर पा रही है? शेख शाहजहां 5 जनवरी से ही फरार है. संदेशखाली की महिलाएं लगातार शेख शाहजहां की गिरफ्तारी की मांग कर रही हैं. जबकि सूत्रों से खबर है कि पुलिस का दावा है कि उसके खिलाफ कोई मुकदमा ही नहीं है.
इस बीच सूत्रों से खबर है कि पीएम मोदी 7 मार्च को पश्चिम बंगाल के बारासत जाएंगे. यहां वो महिलाओं की बड़ी रैली को संबोधित करेंगे. इस रैली के जरिए BJP संदेशखाली का अत्याचार पूरे देश को बताने की कोशिश करेगी. बारासत से संदेशखाली की दूरी महज 60 किलोमीटर है. पीएम मोदी वहां से महिला सुरक्षा के मुद्दे पर ममता सरकार को घेरेंगे.
0 Comments