रविवार को केन्द्रीय ग्रहमंत्री अमित शाह ने संभाग की सभी सीटों को लेकर विस्तृत रुप से चर्चा की थी...
लोकसभा के संभावित उम्मीदवारों के नाम लेकर पंचायत मंत्री पटेल भोपाल रवाना !
ग्वालियर। भाजपा के ग्वालियर सीट से संभावित लोकसभा उम्मीदवारों के नाम लेकर पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल भोपाल रवाना हो गए। इसके लिए विशेष तौर पर पंचायत मंत्री श्री पटेल को सोमवार को भोपाल से ग्वालियर भेजा गया था। यहां मुरार सर्किट हाउस में मंत्री श्री पटेल ने ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र की सभी आठ विधानसभा सीट के भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं से रायशुमारी की।
गत रविवार को केन्द्रीय ग्रहमंत्री अमित शाह ने ग्वालियर में संभाग की सभी चारों लोकसभा सीटों ग्वालियर, मुरैना, भिंड और गुना के पार्टी के पदाधिकारियों से विस्तृत रुप से चर्चा की थी। उसके बाद रात में ही भोपाल से पार्टी आलाकमान ने प्रदेश मुख्यालय से वरिष्ठ नेता और पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल को ग्वालियर लोकसभा सीट की रायशुमारी के लिए भेजा गया था।
ग्वालियर जिले की सभी 6 विधान सभा क्षेत्रों के साथ शिवपुरी की करैरा व पौहरी विधान सभा सीटों के भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को यहां रायशुमारी के लिए बुलाया गया था। इन सभी से मंत्री श्री पटेल ने अपने अपने पसंद के उम्मीदवारों के नाम पर्ची पर लिखकर लिए और लिफाफे में बंद कर लिए। करीब तीन सैकड़ा लोगों ने अपने पसंदीदा उम्मीदवारों के नाम रायशुमारी में लिखकर दिए हैं।
इनमे प्रमुख रूप से वर्तमान सांसद विवेक शेजवलकर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व सांसद जयभान सिंह पवैया, बीज निगम के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र यादव, जिलाध्यक्ष अभय चौधरी और जयप्रकाश राजौरिया का नाम लिखकर दिया है।
0 Comments