G News 24 : राज्यसभा की पांच सीटों के लिए भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों ने भरा नामांकन

 विधानसभा सदस्यों की संख्या के हिसाब से भाजपा ने चार और कांग्रेस ने एक...

राज्यसभा की पांच सीटों के लिए भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों ने भरा नामांकन

मध्यप्रदेश से राज्यसभा की पांच सीटों के लिए भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों ने गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल किया। विधानसभा सदस्यों की संख्या के हिसाब से भाजपा ने चार और कांग्रेस ने एक उम्मीदवार घोषित किया है। ऐसे में चुनाव निर्विरोध होना लगभग तय है।

कांग्रेस के अशोक सिंह ने नामांकन दाखिल किया। प्रस्तावक पूर्व सीएम कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, अजय सिंह, रामनिवास रावत और राजेंद्र सिंह हैं। 

नामांकन के दौरान कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के नहीं पहुंचने के सवाल पर जीतू पटवारी बोले- कोई शंका, कुशंका किसी को नहीं होनी चाहिए। बुधवार को ही कमलनाथ, दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर बधाई दे दी है। 

भाजपा के डॉ. एल. मुरुगन, बंशीलाल गुर्जर, उमेश नाथ महाराज और माया नारोलिया ने विधानसभा में नामांकन दाखिल किया। चारों उम्मीदवारों के प्रस्तावक सीएम डॉ. मोहन यादव हैं।

Reactions

Post a Comment

0 Comments