शाम की गणना के बाद मय फोर्स के क्षेत्र के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पैदल भ्रमण करें...
थाना प्रभारी प्रतिदिन थाना बल के साथ इलाके में पैदल भ्रमण करें :आईजी
ग्वालियर। समस्त थाना प्रभारी सुबह और शाम की गणना में आवश्यक रूप से उपस्थित रहें और शाम की गणना के बाद मय फोर्स के क्षेत्र के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पैदल भ्रमण करें। इसके साथ ही यातायात पुलिस से समन्वय स्थापित कर क्षेत्र में यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग भी करें। पैदल भ्रमण के दौरान थाना प्रभारी आमजन से सतत संपर्क बनाए रखें, जिससे लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास जाग्रत हो। राजपत्रित अधिकारी भी समय-समय पर थाने में होने वाली गणना में उपस्थित होकर फोर्स को ब्रीफ करें।
यह निर्देश पुलिस कंट्रोल रूम सभागार में आयोजित बैठक में ग्वालियर जोन के नवागत पुलिस महानिरीक्षक अरविन्द सक्सेना ने जिले के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों तथा थाना प्रभारियों को दिए। बैठक से पूर्व पुलिस महानिरीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों से परिचय प्राप्त किया और थाने की भौगोलिक स्थिति तथा थाना क्षेत्र में होने वाले अपराधों व कानून व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने थाने में लंबित गंभीर व सनसनीखेज अपराधों के अभी तक लंबित रहने के संबंध में जानकारी लेना शुरू कर दिया।
आईजी अरविन्द सक्सेना ने कहा कि गंभीर अपराधों में फरार आरोपियों की टीम बनाकर गिरफ्तारी के प्रभावी प्रयास किए जाएं। रोड एक्सीडेंट होने पर पुलिस अधिकारी रिस्पांस टाइम का विशेष ध्यान रखें, जिससे कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित न हो। थाने में आने वाली प्रत्येक शिकायत को सहानुभूतिपूर्वक सुनकर वैधानिक कार्रवाई की जाए। खासतौर से महिला संबंधी अपराधों की समय सीमा में गंभीरता से विवेचना की जाए।
गंभीर अपराधों के आरोपियों की गिरफ्तारी में विलंब न करें। आईजी ने थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि वे रात में एक बार आवश्यक रूप से हवालात को चेक करें। लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए संमंस और वारंट की तामीली के लिए अभियान चलाकर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश भी सभी थाना प्रभारियों को दिए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र में किसी भी हालत में जुआ-सट्टा न पनपने दिये।
0 Comments