12 लाख की लूट के अपराधियों को मशरुका सहित शीघ्र गिरफ्तारी के लिए ...
चेम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि मण्डल ने आई जी को सौंपा ज्ञापन
ग्वालियर। म. प्र. चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री में दि. 17 फरवरी,24 को लश्कर, उपनगर ग्वालियर एवं मुरार के “सोना-चाँदी व्यवसाईयों” की बैठक में उपस्थित व्यवसाईयों द्वारा एकमत से निर्णय लिया गया था कि यदि मुरैना पुलिस द्वारा मुरार के सोना-चाँदी व्यवसाई, श्री राहुल गोयल के सेल्समैन के साथ दि.31 जनवरी,24 को पुलिस थाना-बागचीनी में लूट की घटना का खुलासा 72 घंटे के अंदर नहीं किए जाने की स्थिति में चरणबद्ध आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए दि. 24, 25, 26 फरवरी,24 को क्रमशः मुरार, उपनगर ग्वालियर तथा लश्कर के बाजारों को बंद रखकर, अपराधियों को शीघ्र मशरुका सहित गिरफ्तार किए जाने की माँग पुरजोर तरीके से की जाए । व्यवसाईयों की इसी भावना का सम्मान करते हुए, आज चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल के नेतृत्व में सोना-चाँदी व्यवसाईयों द्वारा आई. जी. चंबल रेंज को एक ज्ञापन सौंपा गया ।
प्रतिनिधि मण्डल में उपाध्यक्ष-डॉ. राकेश अग्रवाल, मानसेवी सचिव-दीपक अग्रवाल, पूर्व उपाध्यक्ष व ग्रेटर ग्वालियर सोना-चाँदी व्यवसाई संघ के अध्यक्ष-श्री पारस जैन, कार्यकारिणी सदस्य सर्वश्री महेन्द्र अग्रवाल, अभिषेक गोयल (सन्नी), रोबिन जैन, आशीष जैन, उपनगर ग्वालियर सोना-चाँदी व्यवसाई संघ के अध्यक्ष-श्री जवाहर जैन, मुरार सर्राफ एवं स्वर्णकार समिति के अध्यक्ष-श्री संजय मंगल एवं सर्राफ एवं स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष-श्री हरिओम गांगिल व श्री मनोज गोयल सहित पीड़ित व्यवसाई, श्री प्रहलाद गोयल एवं श्री श्रेय अग्रवाल आदि शामिल थे ।
अध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, संयुक्त अध्यक्ष-हेमन्त गुप्ता, उपाध्यक्ष-डॉ. राकेश अग्रवाल, मानसेवी सचिव-दीपक अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-पवन कुमार अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष-संदीप नारायण अग्रवाल ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में अवगत कराया है कि दि. 17 फरवरी को ‘चेम्बर भवन’ में सम्पन्न व्यवसाईयों की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुपालन सहित दौलतगंज, लश्कर-ग्वालियर के टिम्बर व्यवसाई, श्री राजेश अग्रवाल के सुपुत्र, श्री श्रेय अग्रवाल के साथ, दिनांक 16 फरवरी,24 को मुरैना शहर में उनकी कार से अज्ञात चोर द्वारा एक काले बैग की चोरी, जिसमें करीबन रु. 12 लाख की नगदी एवं दुकान के अन्य बिल रखे हुए थे । श्री श्रेय अग्रवाल उक्त तिथि को अपनी कार क्रमांक-07 जेड ए-3943 से धौलपुर एवं उसके पश्चात् मुरैना शहर में उनके द्वारा विक्रय किए गए माल की वसूली करने हेतु गए थे । इस दौरान उनके द्वारा मुरैना शहर में मेसर्स जगदम्बा प्लाइवुड, मेसर्स बांके बिहारी प्लाइवुड, मेसर्स रामा प्लाइवुड, मेसर्स बालाजी प्लाइवुड, मेसर्स लक्ष्मी प्लाइवुड, मेसर्स मुरलीधर गौरीशंकर एवं मेसर्स रामेश्वर ट्रेड्स से धनराशि का कलेक्शन किया गया था ।
पदाधिकारियों ने बताया कि पीड़ित टिम्बर व्यवसाई, श्री श्रेय अग्रवाल द्वारा उक्त घटना की रिपोर्ट थाना-सिटी कोतवाली, मुरैना में धारा-154 दंड प्रक्रिया सहिता के तहत दिनांक 16 फरवरी को सायं 06.00 बजे एफआईआर दर्ज कराई गई । प्रतिनिधि मण्डल द्वारा आई. जी., चम्बल रेंज को सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि मुरैना शहर में व्यवसाईयों के साथ आए दिन लूट व चोरी की घटनाओं से व्यवसाई वर्ग में आक्रोश उत्पन्न हो रहा है । साथ ही, इन घटनाओं से यह पता चल रहा है कि आपराधिक प्रवृत्ति के आसामाजिक तत्वों के हौंसले मुरैना के अंदर काफी बुलंद है क्योंकि वह दिन में किसी भी समय किसी भी प्रमुख मार्ग व बाजार में लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं । यह पुलिस की कार्य प्रणाली के लिए एक चुनोती है ।
पदाधिकारियों ने दोनों गंभीर आपराधिक घटनाओं के संबंध में माँग करते हुए कहाकि मुरार के सोना-चाँदी व्यवसाई के मुनीम के साथ हुई लूट की घटना का खुलासा तत्काल किया जाए तथा दौलतगंज, लश्कर (ग्वालियर) के टिम्बर व्यवसाई-श्री श्रेय अग्रवाल की कार से मुरैना में चोरी किए गए रु. 12 लाख की नगदी के अपराधी को भी तत्काल गिरफ्तार किया जाए क्योंकि व्यवसाईयों के साथ आए दिन मुरैना शहर में हो रहीं घटनाओं से व्यवसाईयों में काफी आक्रोश व्याप्त है और वह तीव्र आंदोलन करने के लिए विवश हो रहे हैं । आंदोलन तीव्र होने से निश्चित ही शासन व पुलिस प्रशासन की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा और हमें 24 फरवरी को मुरार, 25 फरवरी को उपनगर ग्वालियर एवं 26 फरवरी को लश्कर क्षेत्र के व्यवसाईयों से अपने व्यापार बंद कर, आंदोलन में समर्थन माँगा जाएगा ।
पुलिस महानिरीक्षक-श्री सुशांत कुमार सक्सेना ने प्रतिनिधि मण्डल की माँगों को काफी गंभीरता से सुना तथा कहा कि व्यवसाईयों के साथ घटित यह घटनाएँ पुलिस द्वारा प्रमुखता से ली गई हैं और पुलिस द्वारा निरन्तर कार्यवाही की जा रही है । I.G., ने प्रतिनिधि मण्डल से आगे कहाकि आपका जो आंदोलन है, आशा है उससे पहले ही घटनाओं का खुलासा हो जाए ।
0 Comments