G News 24 : यूपी में अब दंगा नहीं होता बल्कि दंगल होता है:सीएम योगी

यूपी की इमेज बदल रही है...

यूपी में अब दंगा नहीं होता बल्कि दंगल होता है:सीएम योगी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मीडिया की भूमिका समाज में महत्वपूर्ण है। जब हम लोकतंत्र की बात करते हैं तो सिर्फ सत्ता की बात नहीं होती। उसमें विपक्ष, न्यायपालिका और मीडिया भी भूमिका महत्वपूर्ण होती है। सीएम योगी ने कहा कि बीते दस सालों में भारत बदला है। देश और दुनिया में भारत की स्थिति बेहतर हुई है। देश की समस्याएं एक के बाद एक खत्म हो रही हैं। ऐसा भारत ने पहली बार महसूस हो रहा है। 

यूपी के पास डबल इंजन की सरकार है। उन्होंने कहा कि यूपी को लेकर एक गलत धारणाएं थीं अब उसकी इमेज बदल रही है। इस प्रदेश में दंगे की इमेज थी। इस प्रदेश में व्यक्ति सुरक्षित नहीं था तो जाहिर है कि निवेश सुरक्षित कैसे होगा। आज युवाओं के हाथ में तमंचा नहीं, टैबलेट है। आज सड़कों पर रंगदारी नहीं होती। आज यूपी दंगा नहीं होता बल्कि दंगल होता है। पूरे प्रदेश में यूपी की इमेज बदल रही है। 

एयरपोर्ट और एक्सप्रेस वे में अग्रणी 

सीएम योगी ने कहा कि चाहे एक्सप्रेस वे हो या एयरपोर्ट यूपी देश में नंबर वन बन रहा है। एक साल के अंदर पूरे एक्सप्रेस का 55 फीसदी यूपी का होगा। पहले यूपी में सिर्फ दो एयरपोर्ट थे। हमारी सरकारों  ने यूपी के हर शहर में एयरपोर्ट दिया।  यूपी में नौकरी के अवसर बढ़ाने का काम किया है। प्रदेश की बेरोजगारी दर को नियंत्रित करने की कोशिश की गई है। 

सरकार ने तुष्टीकरण किसी का नहीं किया

सीएम योगी ने कहा कि इस सरकार ने तुष्टीकरण किसी का नहीं किया। हमने जाति और मजहब को छोड़कर हर वर्ग का विकास करने की कोशिश की है। अब यूपी का राइजिंग भी है और शाइनिंग भी। 

दो करोड़ युवाओं को टैबलेट

प्रदेश में अभ्युदय कोचिंग का मंच उपलब्ध कराया है। इससे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को मदद मिली।

Reactions

Post a Comment

0 Comments