निश्चिन्त होकर जाइये, श्रद्धालु तो अयोध्या नगरी में ...
अयोध्या धाम दर्शन के लिए जा रहे हैं तो आपके लिए जरूरी है ये जानकारी !
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही सब लोगों के मन मे तीव्र उत्कंठा है कि हम भी रामलला के दर्शनों हेतु जल्दी से जल्दी जाए, लेकिन ज्यादा श्रृद्धालु की चिंता के चलते जाने की हिम्मत नही जुटा पा रहे है, तो आप जान लीजिए कि निश्चिन्त होकर जाइये, श्रद्धालु तो अयोध्या नगरी में अब आने वाले लंबे समय तक रहेगें लेकिन श्रृद्धालुओं के चलते वहां आपको रामजी के दर्शनों में कोई समस्या नहीं आएगी।
अयोध्या जी मे प्रतिदिन लगभग 3 से 4 लाख लोग रामलला के दर्शन कर रहे है, प्रशासन की व्यस्था इतनी सर्वश्रेष्ठ और सुव्यवस्थित है कि आपको दर्शनों में कोई समस्या नही आएगी।बस कुछ बातों का ध्यान रखना है -
- 1. अयोध्या जी मे बाहरी वाहनों का प्रवेश वर्जित है, अगर आप अपने वाहन से अयोध्या जा रहे है तो आपको अपना वाहन अयोध्या के बाहर ही मुख्य मार्ग से उतरते ही बने पार्किंग में खड़ा करना होगा । वहां से मंदिर लगभग 3 किलोमीटर दूर है।
- 2. पार्किंग के बाहर से आपको ई रिक्शा मिलेगा जो आपको मन्दिर से लगभग आधा किलोमीटर पहले उतार देगा, सुरक्षा के चलते मार्ग पर आवा-जाही बदलती रहती है तो हो सकता हैं कि आपको थोड़ा पैदल चलना पड़े, इसलिए कम से कम 2 से 3 किलोमीटर पैदल चलने के लिए मानसिक व शारीरिक रूप से तैयार रहे।
- 3. अयोध्या जी मे बड़ी संख्या में होटल व धर्मशालाएं है इसलिए सामान्य व्यवस्था में रुकने में कोई दिक्कत नही है।
- 4. मंदिर में दर्शन के लिए जाए तो कोशिश करे कि जेब मे केवल पैसे रखकर ले जाये। क्योकि मन्दिर में मोबाइल, घड़ी, पेन, चाभी आदि ले जाना वर्जित है। मन्दिर में सुरक्षा जांच से पूर्व लाकर बने है, जहां आप अपना सामान जमा करा के आगे जाते है।
- 5. अगर आप लाकर में सामान रखते है तो वहां श्रद्धालु के चलते आपको करीब एक से डेढ़ घण्टे का समय लग सकता है अपितु आप मात्र 20 से 30 मिनट में दर्शन करके बाहर आ सकते है।
- 6. सुरक्षा जांच के बाद जब आप मन्दिर में प्रवेश करते है तो मंदिर की सीढ़ियां चढ़ते ही आपको रामलला दूर से ही दिखाई पड़ने लगते है, आप पहले हॉल से चलकर जाते हुए पांचवे हाल में रामलला के दर्शन करते है। श्रद्धालु के चलते आपको वहां खड़े नही होने दिया जाएगा । लाइन चलती रहेगी और आप दर्शन करते रहेंगे । इसलिये पहले हॉल से ही अपने ध्यान को रामलला पर केंद्रित कर लीजिए ताकि आपको बाद में ये कमी न हो कि दर्शन ठीक से नही हुए।
- 7. मंदिर परिसर से बाहर आते समय आपको मंदिर प्रसासन की तरफ से निशुल्क प्रसाद दिया जाता है, निकास द्वार से बाहर आते समय इस बात का ध्यान रखे और अपना प्रसाद जरूर लें ले।
- 8. अयोध्या जी मे इस समय ठंड बहुत है, अपने कपड़ो की पैकिंग करते समय ध्यान रखे
- 9.किसी भी प्रकार की परेशानी से बचने के लिए हो सके तो यात्रा पर जाने से पहले ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन करने के बाद ही जाएं। वैसे वहां ऑफ लाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था ट्रस्ट द्वारा की गई है।
- राम मंदिर में जाने के लिए 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को किसी भी टिकट की जरूरत नहीं है।
- राम मंदिर में जाते समय हर व्यक्ति को अपना आईडी प्रूफ अपने साथ रखना होगा।
- एक बार टिकट बुकिंग करने के बाद दर्शन से 24 घंटे पहले आपको एसएमएस के माध्यम से सूचना दी जाती है।
- अगर आप दर्शन नहीं करना चाहते तो 24 घंटे पहले आप इसको कैंसिल कर सकते हैं।
- राम मंदिर में दर्शन करने जाने के लिए आपको पारंपरिक कपड़े पहन कर जाना होगा।
- अगर महिलाएं हैं तो आप साड़ी या सूट सलवार दुपट्टे के साथ पहन सकते हैं। अगर आदमी है तो आपको धोती कुर्ता या कुर्ता पजामा पहनकर मंदिर में जाना होगा।
- अयोध्या के राम मंदिर में आप किसी भी प्रकार का कैमरा, मोबाइल, दवाई, तंबाकू, माचिस नहीं ले जा सकते है। केवल पर्स और चश्मे को ही साथ ले जा सकते है।
- आरती में शामिल होने की व्यवस्था ट्रस्ट की वेबसाइट srjbtkshetra.org पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। तीनों आरती में 60-60 पास बनाए जाते हैं। एवं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन https://online.srjbkhshetra.org पर किया जा सकता है।
- और अंत मे ध्यान रखे कि मंदिर प्रशासन और पुलिस का व्यवहार व व्यवस्था बहुत ही शानदार है तो उसके जवाब में हमारा आचरण भी सौम्य और सहयोगपूर्ण हो।
अयोध्या इस समय उत्सव नगरी बनी हुई है, उसी वातावरण में उसी भाव के साथ रहे और बनाई गई व्यस्थाओं के हिसाब से ही आचरण करे।
0 Comments