G News 24 : 'पाइथन प्रोग्रामिंग फॉर एवरीवन' पुस्तक का हुआ विमोचन

 आर जे आई टी, टेकनपुर में ...

'पाइथन प्रोग्रामिंग फॉर एवरीवन' पुस्तक का हुआ विमोचन

ग्वालियर। बी एस एफ अकादमी टेकनपुर स्थित आरजेआईटी महाविद्यालय के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियर विभाग में पदस्थ प्रोफेसर योगराज शर्मा, यशवंत पाठक और विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. जगदीश माखीजानी द्वारा लिखित और सम्पादित पुस्तक 'पाइथन प्रोग्रामिंग फॉर एवरीवन' का विमोचन आज टेकनपुर स्थित, आर जे आई टी संस्थान में सम्पन्न हुआ। 

"पायथन प्रोग्रामिंग फॉर एवरीवन" वर्तमान समय में बढ़ती हुई ऐ आई  और डेटा साइंस एप्लिकेशंस की मांग अनुरूप पायथन प्रोग्रामिंग में दक्षता प्रदान करने में सहायक होगी। यह किताब मुख्य रूप से सरलता और सहजता को इस तरह समाहित करती है कि यह स्कूल और कॉलेज में पढ़ रहे सभी छात्र छात्राओं के लिए समान रूप से उपयोगी है ।

इस दौरान, बीएसएफ टेकनपुर के एडिशनल डायरेक्टर जनरल, रवि गांधी ने पुस्तक का विमोचन किया। इस कार्यक्रम में मुख्य प्रशासक आरजेआईटी अजित कुमार पी (डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल, बी एस एफ) और डॉ. उमा शंकर शर्मा, रजिस्ट्रार के साथ अन्य वरिष्ठ फैकल्टी सदस्य मौजूद थे। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments