G News 24 : बेट द्वारका में पीएम मोदी ने की पूजा-अर्चना के बाद सुदर्शन सेतु का किया उद्घाटन

द्वारका को आज मोदी दे रहे है करीब 4153 करोड़ रुपये की 11 विकास परियोजनाओं की सौगात !

बेट द्वारका में पीएम मोदी ने की पूजा-अर्चना के बाद सुदर्शन सेतु का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज द्वारकाधीश मंदिर में पूजा अर्चना के बाद देवभूमि द्वारका में ओखा और बेट द्वारका के बीच चार लेन के केबल आधारित पुल का भी उद्घाटन किया. द्वारका में आयोजित एक सार्वजनिक समारोह में करीब 980 करोड़ रुपये की लागत से बने सुदर्शन सेतु का लोकार्पण हुआ. यह करीब 2.32 किलोमीटर का देश का सबसे लंबा केबल ब्रिज है.

पीएम मोदी के कई कार्यक्रम

देश को 5 नए एम्स AIIMS की सौगात देंगे. इस दौरान 52500 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन होगा. प्रधानमंत्री मोदी स्वास्थ्य, रोड, रेल, एनर्जी, पेट्रोलियम और नेचुरल गैस और पर्यटन की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी सुदर्शन सेतु और ओखा को जोड़ने वाले सेतु को राष्ट्र को समर्पित करेंगे, जिससे भेंट द्वारका के मंदिर में जाने वाले श्रद्धालु को मदद मिलेगी. ये भारत का सबसे बड़ा केबल तारों पर बनाया गया पुल है. वहीं पीएम मोदी मुंद्र-पानीपत पाइपलाइन प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे.

5 AIIMS का उद्घाटन

प्रधानमंत्री रविवार दोपहर 02.30 बजे करीब राजकोट एम्स जाएंगे और देर शाम रेसकोर्स मैदान में एक रैली को संबोधित करेंगे. विज्ञप्ति में कहा गया कि प्रधानमंत्री मोदी पुराने हवाई अड्डे से रैली स्थल तक एक किलोमीटर लंबे रोड शो में भी हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी राजकोट, बठिंडा, रायबरेली, कल्याणी और मंगलगिरी में AIIMS का उद्घाटन करेंगे. कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री डिजिटल तरीके से चार अन्य नवनिर्मित एम्स का भी उद्घघाटन करेंगे, जो बठिंडा (पंजाब), रायबरेली (उत्तर प्रदेश), कल्याणी (पश्चिम बंगाल) और मंगलागिरि (आंध्र प्रदेश) में स्थित हैं. राजकोट एम्स के उद्घाटन के साथ ही गुजरात को पहले अत्याधुनिक एम्स की सौगात मिलेगी, जिसमें टावर ए और बी हॉस्पिटल ब्लॉक में 250 बेड की क्षमता वाली आंतरिक रोगी विभाग (IPD) सेवाएं, 500 लोगों के बैठने की क्षमता वाले डायनिंग हॉल के साथ पूर्वस्नातक बॉयज और गर्ल्स हॉस्टल, 66 केवी कंट्रोल ग्रिड सबस्टेशन, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और 14 विभागों के अंतर्गत बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) सेवाओं जैसी विभिन्न सुविधाएं शामिल हैं. 

समय: दोपहर 2:30 बजे,AIIMS कल्याणी राष्ट्र को समर्पित करना (वर्चुअली)

ये मंत्री एम्स कल्याणी में उपस्थित रहेंगे.

1. सर्बानंद सोनोवाल

2. डॉ. सुभाष सरकार

3. शांतनु ठाकुर

4. निसिथ प्रमाणिक

5. जॉन बारला

रानाघाट के सांसद जगनाथ सरकार भी AIIMS कल्याणी में मौजूद रहेंगे. इनमें से 35,700 करोड़ रुपये की परियोजनाएं गुजरात के लिए हैं जबकि बाकी अन्य राज्यों के लिए हैं। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments