मौसम साफ होते ही अब फ्लाइटें भी समय पर आने लगी है...
ग्वालियर से अयोध्या के लिए सीधी यात्रा के लिए फ्लाइट्स हुईं ऑन शेड्यूल
ग्वालियर। जनवरी महीने में लगभग ही दिन कोहरे के चलते फ्लाइट घंटों देरी से आ रही थीं।इसमें सबसे ज्यादा बुरा हाल एयर इंडिया एक्सप्रेस का रहा। यह फ्लाइट 16 अक्टूबर से शुरू हुई। फ्लाइट बेंगलुरू से ग्वालियर, दिल्ली, अयोध्या व दिल्ली से ग्वालियर होकर बेंगलुरू जाना है लेकिन जनवरी महीने में यह फ्लाइट एक भी दिन दिल्ली से अयोध्या नहीं गई। इसका कारण यह रहा कि बेंगलुरू से ग्वालियर ही फ्लाइट घंटों देरी से आ रही थी। इसके चलते इस फ्लाइट के यात्रियों को दिल्ली से कनेक्टिविटी फ्लाइट दे रहे थे।
इसी फ्लाइट से ग्वालियर के एक यात्री ने अयोध्या से ग्वालियर की बुकिंग की थी, लेकिन यात्रियों की संख्या कम होने पर फ्लाइट दिल्ली से ग्वालियर नहीं आई। इसके बाद यात्री खुद ही ट्रेन का सफर करके ग्वालियर आए। वहीं अब मौसम साफ होते ही फ्लाइट आने लगी है। जिससे अब यही फ्लाइट अयोध्या तक जा रही है।
0 Comments