लोकसभा चुनाव 2024 से पहले यह आखिरी बजट...
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज अंतरिम बजट पेश करेंगी
नरेंद्र मोदी सरकार आज दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट पेश करने जा रही है. चूंकि कुछ ही महीने में चुनाव होने जा रहे हैं. लिहाजा आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट पेश करने जा रही हैं. चुनावी साल की वजह से यह पूर्ण बजट नहीं है. यह अंतरिम बजट होगा. आज बजट पेश करते ही निर्मला सीतारण के नाम पर लगातार 6 बजट पेश करने का रिकॉर्ड कायम हो जाएगा. वो ऐसा करने वाली दूसरी वित्त मंत्री होंगी. इससे पहले ये रिकॉर्ड पूर्व पीएम मोरारजी देसाई के नाम है. मनमोहन सिंह, चिदंबरम, अरुण जेटली, यशवंत सिन्हा ने 5 बार बजट पेश कर चुके हैं. अंतरिम बजट में मोदी सरकार कुछ बड़े ऐलान कर सकती हैं.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद भवन रवाना हो गई हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में होने वाली कैबिनेट मीटिंग में अंतरिम बजट के लिए मंजूरी लेंगी. इसके बाद सुबह 11 बजे संसद में अंतरिम बजट को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी.
वित्त मंत्रालय पहुंचीं वित्त मंत्री
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंच चुकी हैं. वहां वित्त मंत्री ने बजट टीम के साथ मुलाकात की. थोड़ी देर में वित्त मंत्री के साथ बजट टीम का फोटो सेशन होगा. इसके बाद वित्त मंत्री राष्ट्रपति भवन जाएंगी. फिर वह संसद जाएंगी और वहां कैबिनेट मीटिंग में हिस्सा लेंगी.
बजट वाले टैब के साथ नजर आईं वित्त मंत्री
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति भवन के लिए निकल गई हैं. इससे पहले वित्त मंत्रालय के बाहर बजट टीम के साथ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का फोटो सेशन हुआ. फोटो सेशन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने हाथ में बजट वाला टैब लिए हुए नजर आईं. बजट टीम के साथ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का फोटो सेशन थोड़ी देर में होने वाला है. फोटो सेशन में बजट वाले टैब के साथ निर्मला सीतारमण नजर आएंगी. इस बार भी संसद में पेपरलैस फॉर्म में बजट पेश हो रहा है.
राष्ट्रपति से वित्त मंत्री की मुलाकात
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति भवन पहुंच गई हैं. थोड़ी देर में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति भवन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलेंगी. वह राष्ट्रपति से अंतरिम बजट की मंजूरी लेंगी. इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कैबिनेट मीटिंग के लिए संसद जाएंगी.
कितनी होगी भारत की ग्रोथ रेट !
वित्त मंत्रालय ने एक रिव्यू रिपोर्ट में कहा कि इस अप्रैल से शुरू होने वाले फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में भारत की इकोनॉमी लगभग 7 प्रतिशत की दर से बढ़ सकती है. भारत की अर्थव्यवस्था 2022-23 में 7.2 प्रतिशत और 2021-22 में 8.7 प्रतिशत की दर से बढ़ी. भारत लगातार सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना हुआ है.
बजट से पहले नड्डा ने की सरकार की तारीफ
अंतरिम बजट पेश होने से पहले बीजेपी चीफ जेपी नड्डा ने एक्स पर पोस्ट किया कि संसद में बजट सत्र के आरंभ में राष्ट्रपति का अभिभाषण 'विकसित भारत' निर्माण का पथ प्रशस्त करने के साथ समाज के सभी वर्गों के सर्वांगीण विकास को समर्पित हमारी सरकार की प्रतिबद्धता का दस्तावेज है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पिछले 10 साल में युवाशक्ति, नारी शक्ति, किसान और गरीब के उत्थान को समर्पित नीतियों ने उल्लेखनीय परिणाम लाए हैं. सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण और तेज विकास के साथ युगान्तरकारी निर्णयों से राष्ट्रोत्थान की दिशा में हम निरंतर अग्रसर हैं.
फिस्कल डेफिसिट कम करने का टारगेट
पिछले दो केंद्रीय बजटों की तरह, पिछले साल भी केंद्रीय बजट 2023-24 पेपरलेस फॉर्म में पेश किया गया था. केंद्रीय बजट 2023 पेश करते हुए, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2023-24 के लिए फिस्कल डेफिसिट का टारगेट जीडीपी का 5.9 प्रतिशत रखा. वित्त मंत्री ने आगे कहा कि सरकार का इरादा फाइनेंशियल ईयर 2025-26 तक फिस्कल डेफिसिट को जीडीपी के 4.5 फीसदी से नीचे लाने का है.
इस बार कितना हो सकता है !
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के आखिरी पूर्ण बजट में 2023-24 में Capital Expenditure को 33 प्रतिशत बढ़ाकर 10 लाख करोड़ रुपये करने का प्रस्ताव दिया गया था. जो जीडीपी का 3.3 प्रतिशत था. यह 2019-20 के Capital Expenditure का लगभग तीन गुना था. इसके अलावा, सरकार ने पशुपालन, डेयरी और मछली पालन पर ध्यान केंद्रित करते हुए कृषि क्रेडिट टारगेट को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपये करने का प्रस्ताव दिया था. देश का एग्रीकल्चर सेक्टर पिछले 6 साल में 4.6 प्रतिशत की औसत एनुअल ग्रोथ रेट से बढ़ रहा है.
बजट सेशन में कांग्रेस उठाएगी ये मुद्दे
कांग्रेस ने फैसला किया कि वह संसद के बजट सत्र में महंगाई, बेरोजगारी और मणिपुर समेत तमाम मुद्दों को उठाने की कोशिश करेगी. कांग्रेस की संसदीय दल की बैठक के बाद राज्यसभा में कांग्रेस के उप नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि राष्ट्रपति का संबोधन आमतौर पर उन कदमों के बारे में होता है जो सरकार भविष्य में उठाएगी. लेकिन इसमें महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की आय दोगुनी करने और मणिपुर जैसे मुद्दों का कोई जिक्र नहीं था. हम चाहते हैं कि ये मुद्दे उठाए जाएं.
अंतरिम बजट के दिन बाजार पर नजर
अंतरिम बजट से पहले बुधवार को भारतीय बाजारों में सकारात्मक तेजी देखी गई. हालांकि उम्मीदें कम हैं, लेकिन बाजार को टैक्स रेवेन्यू में बढ़ोतरी के कारण कम फिस्कल डेफिसिट की उम्मीद है. जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज (Geojit Financial Services) में हेड ऑफ रिसर्च विनोद नायर ने ये बात कही है. बुधवार को सेंसेक्स 612.21 अंक यानी 0.86 प्रतिशत ऊपर 71,752.11 पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 203.60 अंक यानी 0.95 प्रतिशत ऊपर 21,725.70 पर बंद हुआ.
0 Comments