G News 24 : गठबंधन की इनसाइड स्टोरी में TMC-कांग्रेस के बीच आर-पार की लड़ाई !

 ममता ने क्यों अपनाया बगावती रुख...

गठबंधन की इनसाइड स्टोरी में TMC-कांग्रेस के बीच आर-पार की लड़ाई ! 

इंडिया गठबंधन में यूपी से लेकर पंजाब और बिहार से लेकर बंगाल तक कहीं भी सीटों के बंटवारे को लेकर एकराय नहीं बन पाई है. सब अपनी अपनी ढपली-अपना अपना राग अलाप रहे हैं. इस बीच बंगाल में TMC और कांग्रेस के बीच कुट्टी हो गई? इसकी वजह खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताई है. पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और टीएमसी के बीच हुए विवाद की जड़ों के बारे में बताते हुए ममता ने कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला. ममता ने कांग्रेस को हिंदी भाषी राज्यों में बीजेपी (BJP) से मुकाबला करने की चुनौती दते हुए कहा, उन्हें ये संदेह है कि क्या सबसे पुरानी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में कुल जमा 40 सीट भी हासिल कर पाएगी.

‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ पर भड़कीं ममता बनर्जी

बनर्जी ने कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ की भी आलोचना की. राहुल गांधी की न्याय यात्रा बंगाल के 6 जिलों से होकर गुजरी. उन्होंने न्याय यात्रा को फोटो खिंचवाने के लिए महज एक तमाशा करार दिया. न्याय यात्रा के बंगाल से गुजरने पर बनर्जी ने कहा कि कांग्रेस ने उन्हें इसके बारे में सूचित नहीं किया. इंडिया गठबंधन के सहयोगी होने के बावजूद, उन्होंने मुझे सूचित नहीं किया. बंगाल में क्यू आया? मुझे प्रशासनिक अफसरों से पता चला. उन्होंने डेरेक ओ ब्रायन को फोन करके अनुरोध किया था कि रैली को अनुमति दी जाए. TMC सुप्रीमो ने कहा, ‘मैंने प्रस्ताव दिया कि कांग्रेस 300 सीट पर चुनाव लड़े (देश भर में जहां BJP मुख्य विपक्ष है), लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान देने से इनकार कर दिया. अब, वो  मुस्लिम मतदाताओं को अपने पाले में करने के लिए राज्य में आए हैं. मुझे संदेह है कि यदि वे 300 सीट पर चुनाव लड़ते हैं तो क्या वे 40 सीट भी जीत पाएंगे?

ममता ने कांग्रेस को हटा दिया !

ममता बनर्जी ने कहा, 'हमने कांग्रेस को कहा था कि 300 सीटों में चुनाव लड़े हम सब मिलकर उन्हें सपोर्ट देंगे. और 243 सीट रीजनल पार्टियों को दे दो, जहां आप खबरदारी नही करेंगे. हुआ? नही हुआ. वो पहले ही मुसलमानों को उकसाने के लिए काम कर चुके थे. अब हिंदुओं को उकसाया जा रहा है. बीजेपी, कांग्रेस और सीपीएम सब लोगों को उकसा रही है. एक हिंदू करेगा, एक मुसलमान करेगा, लेकिन हम सबको साथ लेकर चलते है, इसलिए हमने उन्हें हटा दिया. अगर बीजेपी को कोई चुनौती दे सकता है तो वो बंगाल ही दे सकता है. हम ही सभी राजनैतिक दलों को एक मंच पर लाने की क्षमता रखते है. कांग्रेस से तो नहीं होगा. कांग्रेस 40 सीट भी ला पाएगा या नहीं, पता नही. कांग्रेस को किस बात की अहंकार है. 

केंद्र से राज्य का बकाया भुगतान की मांग को लेकर कोलकाता में एक धरने के दौरान बनर्जी ने दोहराया कि उनकी पार्टी पश्चिम बंगाल में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन करने की इच्छुक थी, लेकिन उसने उनके प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया. उन्होंने कहा, ‘हम गठबंधन के लिए तैयार थे, उन्हें दो सीट की पेशकश की थी जिसे उन्होंने अस्वीकार कर दिया. अब उन्हें सभी 42 सीट पर अकेले चुनाव लड़ने दें? तब से, हमारे बीच कोई बातचीत नहीं हुई है.’

दम है तो प्रयागराज और बनारस में हराकर दिखाओं: ममता 

हमने उन्हें 2 सीट ऑफर किया था, जिता भी देते. उन्होंने कहा नही होगा. मैंने कहा कितना चाहिए पूरा 42? ले लो! वो रिजेक्ट कर दिया. दम है तो उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद जाकर बीजेपी को हराकर दिखाओ. बनारस में हराकर दिखाओ. राजस्थान में , मध्यप्रदेश में जाकर हराकर दिखाओ. अपने जीता हुआ जगह पर आप हार गए हो. जब मणिपुर जल रहा था, तब आप कहा थे? हमने मुद्दा को उठाया और अपना टीम भेजा. मैं खुद जाना चाहती थी. महिलाओं पर अत्याचार हुआ. 200 चर्च और घर जला दिए. मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा कुछ नही है.

'चुनाव आया तब सब फोटोशूट करा रहे हैं'

ममना ने कहा, 'अभी चुनाव आया तो सब फोटोशूट कर रहे हैं. अभी नया तरह का फोटोशूट आएगा. जो कभी चाय के दुकान में गया ही नहीं, चाय बनाना नहीं आता. कन्या ही नहीं, बच्चों को प्यार करना नहीं जानता, बीड़ी बांधना नहीं जनता. शायद बीड़ी के बजाय कुछ और पीता है. पी सकता है क्योंकि गांव में लोग पीते है. सब बसंत का कोयल आ गया है.

Reactions

Post a Comment

0 Comments