G News 24 : RSS भवन परिसर में मिला 30 साल पुराना पिन ग्रेनेड

 अमित शाह के ग्वालियर दौरे से पहले...

 RSS भवन परिसर में मिला 30 साल पुराना पिन ग्रेनेड 

भिंड। रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ग्वालियर पहुंचे, लेकिन अमित शाह के दौरे के पहले शनिवार की रात को आरएसएस के कार्यालय परिसर में पिन ग्रेनेड मिलने से हड़कंप मच गया. यह ग्रेनेड भिंड के बजरिया स्थित आरएसएस कार्यालय के परिसर में मिला. आधी रात के वक्त मुरैना से पहुंची बीडीएस की टीम ने इस पिन बम को अपनी सुरक्षा में लिया और मुरैना लेकर चली गई.

दरअसल यह पूरा घटनाक्रम अमित शाह के ग्वालियर पहुंचने से महज कुछ घंटे पूर्व  हुआ. भिंड एसपी असित यादव ने एमपी तक से फोन पर हुई बातचीत में बताया कि शनिवार की रात तकरीबन 10:15 बजे उन्हें सूचना मिली थी कि बजरिया स्थित आरएसएस कार्यालय के परिसर में एक ग्रेनेड मिला है. सूचना मिलते ही एसपी असित यादव मौके पर पहुंच गए थे. वहां उन्हें एक पिन ग्रेनेड मिला. मौके पर स्निफर डॉग को भी बुलाया गया और इसकी सूचना तुरंत मुरैना में बीडीएस की टीम को दी गई.

ग्रेनेड 30 साल पुराना है : एसपी असित यादव

तकरीबन 12:30 बजे के बाद बीडीएस की टीम भी भिंड पहुंच गई. यहां बीडीएस की टीम ने ग्रेनेड को चेक किया और इसके बाद ग्रेनेड को अपने साथ मुरैना ली गई. भिंड एसपी असित यादव ने बताया कि मुरैना में फायरिंग रेंज है और वहीं पर जाकर ग्रेनेड को डिफ्यूज कर दिया गया.

ग्रेनेड आरएसएस कार्यालय परिसर में कहां से आया, इस सवाल के जवाब में भिंड एसपी असित यादव ने बताया कि जब आरएसएस कार्यालय बना था, तब यहां पर मिट्टी की फीलिंग की गई थी और यह मिट्टी भिंड के डिडी इलाके से लाई गई थी. एसपी असित यादव ने बताया कि डिडी इलाके में फायरिंग रेंज हुआ करती थी और ऐसा लगता है कि यह ग्रेनेड डिडी से लाई गई मिट्टी के साथ ही यहां आ गया होगा और यह ग्रेनेड बच्चों को खेलते वक्त आरएसएस के मैदान में मिल गया है.

ग्रेनेड के बारे में भिंड एसपी असित यादव ने बताया कि ग्रेनेड तकरीबन 30 साल से ज्यादा पुराना है और जीर्ण शीर्ण हालत में था, बीडीएस की टीम ग्रेनेड को अपने साथ ले गई है. रविवार को अमित शाह ग्वालियर पहुंचें थे. यहां उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक ली. इस बैठक में बीजेपी के तमाम नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल भी शामिल हुए. ग्वालियर में अमित शाह के पहुंचने से पहले सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे , लेकिन इसी बीच भिंड के आरएसएस कार्यालय के मैदान में मिले पिन ग्रेनेड की खबर ने सभी सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया था.

Reactions

Post a Comment

0 Comments