G News 24 : "अगर आप मुझे विदा करना चाहते हो तो मैं तैयार हूं : पूर्व CM कमलनाथ

 छिंदवाड़ा दौरे के दूसरे दिन कमलनाथ की भावुक अपील...

"अगर आप मुझे विदा करना चाहते हो तो मैं तैयार हूं : पूर्व CM कमलनाथ

छिंदवाड़ा।  पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने छिंदवाड़ा दौरे के दूसरे दिन हर्राई  में एक  जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला. कमलनाथ ने कहा की क्या बीजेपी के पास राम मंदिर का पट्टा है? यह मंदिर सबका है यह मंदिर जनता के पैसे से बना है. इसके अलावा उन्होंने जनता से भावुक अपील भी की.

कमलनाथ ने छिंदवाड़ा की जनता से कहा, "मैंने 12  साल पहले सबसे बड़ा हनुमान मंदिर छिंदवाड़ा में बनाया. हम राम को राजनीतिक मंच पर नही लाते है." आगे कमलनाथ ने भाषण देते हुए जनता से भावुक अपील करते हुए कहा "अगर आप मुझे विदा करना चाहते हो तो मैं तैयार हूं. मैं अपने आप को आप पर थोपूंगा नहीं, बीजेपी बहुत आक्रामक प्रचार कर रही है लेकिन इनसे डरना नहीं है, यह सिर्फ इनका दिखावा होता है. मुझे आप पे पूरा विश्वास है छिंदवाड़ा की एक नई विकास यात्रा शुरू होगी इसकी मुझे उम्मीद है."

छिंदवाड़ा से कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ हैं सांसद

दरअसल, छिंदवाड़ा से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ सांसद हैं और माना जा रहा है कि इस बार भी छिंदवाड़ा से नकुलनाथ को ही टिकट मिल सकता है. वहीं इसी के चलते कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में अपने दौरे तेज कर दिए हैं.

कमलनाथ के बीजेपी में जाने की आईं थी खबरें

बता दें कि पिछले दिनों ये खबर सामने आई थी कि कमलनाथ अपने बेटे नकुलनाथ और कुछ साथियों के साथ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं, मध्य प्रदेश से लेकर दिल्ली तक इसको लेकर कई तरह की बयानबाजी हुई. हालांकि कमलनाथ ने इस तरह की खबरों का खंडन करते हुए कहा कि वे बीजेपी में नहीं जा रहे हैं और कांग्रेस में ही रहेंगे.

Reactions

Post a Comment

0 Comments