बदमाशों से लूटा गया 01 मोबाइल व घटना में प्रयुक्त को किया ऑटो जप्त...
ऑटो से लूट को अंजाम देने वाले बदमाशों को पुलिस ने 24 घंटे में किया गिरफ्तार !
ग्वालियर। शहर हर में हुई लुटों का पर्दाफाश कर आरोपियों को शीघ्र पकड़ने के लिये कहा गया है। इसी 24. फरवरी को ग्वालियर पुलिस को सूचना मिली कि इंदरगंज व पड़ाव में लूट करने वाले ऑटो चालक व उसका साथी ऑटो लेकर रेलवे स्टेशन के 04 नम्बर प्लेटफार्म पर खड़े हुये है। थाना प्रभारी पड़ाव निरीक्षक इला टण्डन द्वारा थाना बल की टीम ने मुखबिर के बताये स्थान पर ऑटो ऑटो खड़ा दिखा जिसमें दो लड़के बैठे हुये थे, जिन्होने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया, परन्तु पुलिस टीम द्वारा दोनों लड़कों को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।
पकड़े गये दोनों लड़कों से नाम पता पूछने पर उन्होने स्वयं को डोंगरपुरा तलैया थाना बहोड़ापुर व शिदे की छावनी खल्लासीपुरा का रहने वाला बताया। पकड़े गये दोनों लड़को से थाना पड़ाव में हुई मोबाइल लूट के संबंध में पूछताछ की तो उन्होने 23 फरवरी की शाम को ऑटो से षिंदे की छावनी व एलआईसी तिराहे के सामने से दो अलग-अलग मोबाइल लूटना स्वीकार किया।
ज्ञात हो कि 23 फरवरी की शाम को फरियादिया कृष्णा रावत निवासी ग्राम बैगमा थाना सिहोर तहसील नरवर जिला शिवपुरी हाल निवासी सत्यनारायण सैन का किराए का मकान राधिका बिहार कालोनी लक्कडखाना के पास थाना माधौगंज एसएससी जीडी का पेपर देकर अपने घर वापस टमटम से जा रही थी जैसे ही वह एलआईसी तिराहे पर उतरी तो एलआईसी तिराहे तरफ से एक आटो आया जिसमे दो लडके आगे वाली सीट पर बैठे थे उनमें से एक लड़के ने उसके हाथ से रियल मी कम्पनी का मोबाईल छीनकर भाग गये थे।
इसी प्रकार 23 फरवरी की शाम को फरियादिया ईशिका निवजा निवासी खच्चाराम की गली के सामने लोहामंडी ग्वालियर शिन्दे की छावनी से अपने घर लोहामंडी किला गेट की तरफ पैदल-पैदल मोबाइल पर बात करते हुए जा रही थी तभी रास्ते में मीडवे होटल के सामने एक ऑटो चालक ने उसके हाथ से मोबाइल छीनकर अपनी आँटो को तेजी से भगाकर फूलवाग की तरफ ले गया।
0 Comments