सिक्युरिटी गार्ड की पत्नी ने कर्मचारी पर लगाए गंभीर आरोप...
कार को सुनसान रास्ते पर ले जाकर,अपने ही साथी कर्मचारी की पत्नी से की छेड़छाड़ !
ग्वालियर। ग्वालियर में सीटी स्कैन सेंटर के संचालक और कर्मचारी पर सिक्युरिटी गार्ड की पत्नी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। गार्ड की पत्नी का कहना है कि जब वह अपने पति का वेतन मांगने पहुंची तो सीटी स्कैन सेंटर के संचालक ने मुझे कार में बैठाया और आगे ATM से कैश निकालकर देने के लिए कहा। कार में पीछे एक कर्मचारी भी बैठा था। दोनों मुझे महलगांव के पास सुनसान रास्ते पर ले गए। कार को रोककर गंदे ढंग से छुआ। पीछे से कर्मचारी ने मुझे पकड़ा और आगे ड्राइविंग सीट पर बैठे सीटी स्कैन सेंटर संचालक ने गंदी हरकत की। घटना दीपावली के समय महलगांव की है। आरोपियों के धमकाने से वह डर गई थी। पति नौकरी छोड़कर गांव चला गया था। अब लौटकर शिकायत की है।
मुरैना निवासी चालीस वर्षीय महिला ने शिकायत की है कि वह अपने पति के साथ कांचमील में रह रही है और उसके पति चेतकपुरी स्थित सीटी स्कैन सेंटर पर राजीव माने के यहां पर काम करता था। काफी समय से उसके पति की सैलरी राजीव माने ने नहीं दी थी। इस पर वह पति की सैलरी के लिए राजीव माने के पास पहुंची तो राजीव ने उसे बैंक से पैसे निकालकर देने के लिए बोला और उसे कार में बिठा लिया। कार में उसके साथ ही उसका कर्मचारी नवीन भी बैठा था। वह उसे लेकर महलगांव इलाके में पहुंचे और राजीव ने कार रोक दी। इसी बीच नवीन ने उसे पीछे से पकड़कर गलत हरकतें करना शुरू कर दिया। जब उसने विरोध किया तो राजीव माने ने उसके साथ गलत हरकतें की। जब उसने शोर मचाया तो आरोपी उसे धमकी देकर चले गए।
घटना के बाद घबराए दंपती ने नौकरी छोड़ दी और वापस मुरैना चले गए। घटना का पता जब परिजन को चला तो वह उन्हें लेकर थाने आए और मामले की शिकायत की। पुलिस ने उनकी शिकायत पर आईपीसी की धारा 376, 376 डी के तहत मामला दर्ज किया है। जिस सीटी स्कैन सेंटर के संचालक राजीव माने पर आरोप लगाया गया है, उनका कहना है कि सभी आरोप झूठे हैं। महिला पैसे ऐंठना चाहती है। कई बार ब्लैकमेल कर चुकी है। मेरे गाड़ी व मोबाइल की लोकेशन चेक करवा लीजिए। जिस समय की वह घटना बता रही है, मैं वहां नहीं था।
0 Comments