G.NEWS 24 : डीएसपी ने सड़क से गुजर रहे गरीब और अनाथ बच्चों को बांटे गर्म कपड़े

नए साल पर पार्टी और शराब खोरी जैसे आयोजनों पर खर्च करने की बजाय...

डीएसपी ने सड़क से गुजर रहे गरीब और अनाथ बच्चों को बांटे गर्म कपड़े 

ग्वालियर। जिले के पुलिस अधिकारी संतोष पटेल का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने ठंड के मौसम में सड़क से गुजर रहे आदिवासी समाज के और गरीब अनाथ बच्चों को गर्म कपड़ों का तोहफा देते हुए दिखाई दिए हैं। यह वीडियो थाना हस्तिनापुर इलाके से है, और डीएसपी संतोष पटेल ने बताया कि जब वह थाना से लौट रहे थे, तो उन्होंने सड़क पर जा रहे बच्चों को देखा। उन्होंने इन बच्चों से देश और समाज से जुड़े सवाल-जवाब किए और उन्हें गर्म ट्रैकसूट गिफ्ट में दिए।

डीएसपी संतोष पटेल ने बच्चों को मोटिवेट करने के लिए यह कदम उठाया है और उन्हें पढ़ाई के प्रति प्रेरित किया है। उन्होंने बच्चों से वादा भी किया है कि जो सही उत्तर देगा, उसे इनाम में गर्म ट्रैकसूट मिलेगा। इस अद्भूत पहल के माध्यम से डीएसपी संतोष पटेल ने लोगों से नए साल पर पार्टी और शराब खोरी जैसे आयोजनों पर खर्च करने की बजाय दूसरों की मदद करने की अपील की है। उन्होंने समाज सेवा के महत्व को बताया और लोगों से यह कहा है कि इस नए साल में वे दूसरों की सहायता करें ताकि समृद्धि समाज को मिल सके।

Reactions

Post a Comment

0 Comments