G.NEWS 24 : समझ क्या रहा है, क्या करोगे तुम : कलेक्टर

कलेक्टर के नाराज होते ही छाया सन्नाटा...

समझ क्या रहा है, क्या करोगे तुम : कलेक्टर

केंद्र सरकार के हिट एंड रन नए कानून के विरोध में शाजापुर में ड्राइवर एसोसिएशन द्वारा सोमवार को उग्र आंदोलन करते हुए हाइवे पर चक्का जाम किया गया था। इसको लेकर मंगलवार को कलेक्टर किशोर कन्याल ने ड्राइवरों के साथ बैठक आयोजित की। 

बैठक के दौरान कलेक्टर ने कहा, कोई कानून को अपने हाथ में नहीं लेगा। एक ड्राइवर ने कलेक्टर को कहा, अच्छे से बोलो। इतने में कलेक्टर भड़क गए और कहा गलत क्या है ? समझ क्या रहा है, क्या करोगे तुम, तुम्हारी औकात क्या है? ड्राइवर ने कहा, यही लड़ाई है कि हमारी कोई औकात नहीं है। कलेक्टर ने कहा, लड़ाई ऐसे नहीं होती है। कृपया करके कोई भी कानून अपने हाथ में न लें, आपकी सारी बातों को सुनने के लिए यहां बुलाया है। कलेक्टर के नाराज होते ही कुछ समय के लिए पूरे मीटिंग हाल में सन्नाटा छा गया। उसके बाद ड्राइवर ने माफी भी मांगी। 

ड्राइवरों के हाइवे पर चक्का जाम के बाद जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया और बैठक आयोजित कर ड्राइवरों को समझाने का प्रयास किया। आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से करो और अपनी बात रखो। इस मामले में कलेक्टर किशोर कन्याल ने बताया, चालकों को बैठक कर समझाइश दी जा रही थी।इसी बीच एक चालक ने गलत तरीके से बात की, जिसको लेकर मुझे उन्हें समझाना पड़ा।

Reactions

Post a Comment

0 Comments