सघन जांच हेतु विभिन्न स्थानों पर लगाए चेकिंग पॉइंट...
परिवहन विभाग और यातायात पुलिस ने चलाया संयुक्त चैकिंग अभियान
परिवहन विभाग, यातायात पुलिस , द्वारा संयुक्त चैकिंग अभियान चलाया गया जिसमें आरटीओ अर्चना परिहार, तहसीलदार कुलदीप दुबे, टी आई सिटी कोतवाली सुनील खेमरिया, ट्रैफिक सूबेदार गजेंद्र सिंह परिहार व रोहित यादव एवम स्टाफ टीएसआई शंकर पचोरी, आर जितेंद्र तोमर , प्रशांत सहित चेकपोस्ट अमला द्वारा जिले में संचलित यात्री बसों की सघन जांच हेतु विभिन्न स्थानों पर चेकिंग पॉइंट लगाए गए।
इस दौरान प्रमुखत धौलपुर मार्ग, नूराबाद हाई वे पर चैकिंग प्वाइंट लगाया गया जिसमे मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत यात्री वाहनों की जांच की गई जांच में यात्री बसों के परमिट,फिटनेस ,बीमा, अग्निशमन यंत्र, चिकित्सा बॉक्स , चेक किए गए तथा मोटर व्हीकल एक्ट की अन्य धाराओं में जांच कर कार्यवाही की गई। यात्री बसों की फिटनेस की जांच में 3 बस मापदंडों के अनुरूप नहीं पाई गई इनकी मौके पर ही फिटनेस निरस्त की गई।
चार घंटे चली कार्यवाही के दौरान कुल 2 बस ओवरलोडिंग में, 2 बस बिना फिटनेस जब्त की गई, 1 ट्रक ओवरलोड जब्त किया गया 03 बस की फिटनेस निरस्त की गई तथा 34 यात्री बस पर चालानी कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में 55 हजार रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ। 2 बसों के ओवरलोड पाए जाने पर स्थाई परमिट निरस्त करने का प्रस्ताव मुख्यालय भेजा। इसके साथ ही मौके पर निकलने वाले भारी वाहनों की जांच कर चालानी कार्यवाही की गई
0 Comments