पश्चिमी तट के पास 7.5 की तीव्रता से भूकंप के तेज झटके...
नए साल के पहले दिन ही काँपी जापान की धरती !
नए साल के पहले दिन जापान की धरती भूकंप के तेज झटकों की वजह से कांप उठी। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज यानी 2024 के पहले दिन जापान के पश्चिमी तट के पास 7.5 की तीव्रता से भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। झटके इतने खतरनाक थे की लोग सहम गए। कई लोग अपने घरों से बाहर आगे। इतना ही नहीं इन झटकों को देखते हुए सुनामी की चेतावनी भी जारी कर दी गई है।
दरअसल, जापान के एनएचके ब्रॉडकास्टर द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि जापान सागर तट के साथ निगाटा, टोयामा, यामागाटा, फुकुई और ह्योगो प्रान्त में सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। ऐसे में जो भी लोग तटीय क्षेत्र में रहते हैं उन्हें तुरंत अपनी जगह छोड़ने के लिए कहा गया है। भविष्यवाणी की जा रही है कि 5 मीटर तक समुद्र की लहरें उठ सकती है।
0 Comments