22 को दौलतगंज का रामेश्वर मंदिर पर होगा भव्य आयोजन...
सफलतापूर्वक प्राण प्रतिष्ठा के लिए हिंदू महासभा ने किया श्रीराम यज्ञ
ग्वालियर। अखिल भारत हिंदू महासभा जिला ग्वालियर द्वारा जिला अध्यक्ष लोकेश शर्मा के नेतृत्व में अयोध्या में भगवान श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा को लेकर श्रीरामोत्सव सप्ताह के अंतर्गत आज दौलतगंज हिंदू महासभा भवन में पंडित गिरिराज गुरु के मुख्य आचार्यत्व में गायत्री मंत्र , हनुमान चालीसा पाठ के साथ "श्रीराम यज्ञ" प्रवीण अष्ठाना के मुख्य यजमानी में अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा बिना विघ्न के संपन्न हो ,भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करवाने, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी देने वालों को सद्बुद्धि आए की कामना को लेकर श्रीराम यज्ञ में आहुतियां राम भक्तों ने दी।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष लोकेश शर्मा ,प्रदेश उपाध्यक्ष रामबाबू सेन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ जयवीर भारद्वाज, संभागीय महिला प्रवक्ता अर्चना सिंह चौहान, सुधा पाल, अंशिका चौहान,राम अवतार तायल, अखिल सक्सेना, श्याम श्रीवास्तव, प्रदीप जायसवाल , राम बाबू शर्मा,काव्यांश सेन , जय सिंह चौहान, शिवम चौधरी , बद्री प्रसाद गुप्ता सहित अनेकों राम भक्तों ने पूर्ण आहुती में भागीदारी की। हिंदू महासभा के जिला अध्यक्ष लोकेश शर्मा ने बताया कि 21 तारीख को अयोध्या में श्रीराम लाल प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व दिवस पर हिंदू महासभा हाड़ कंपाने वाली सर्दी से बचने के लिए गायों को कंम्बल ओढ़ाएगी।
धर्म प्रेमियों से भी गायों सेवा करने की अपील की है। 22 को दौलतगंज हिंदू महासभा कार्यालय भवन से श्रीरामेश्वर मंदिर अग्रसेन पार्क तक दुल्हन की तरह सजावट की जाएगी और भगवान श्रीराम रथ यात्रा का भव्य ऐतिहासिक स्वागत किया जाएगा श्रीरामेश्वर मंदिर पर मनमोहन विद्युत सजावट के साथ 200 किलो फूलों से पुष्प वर्षा की जाएगी। 11000 दीपक जलाए जाएंगे तथा 51000 लड्डुओं का भोग प्रसादी व्यस्त की जाएगी सभी से धर्म लाभ लेने की अपील की है।
0 Comments