राममय हुआ गोलपाढ़ा...
राम बनो प्रतियोगिता में 85 बच्चे बने श्रीराम
ग्वालियर। गोलपाढ़ा स्थित संकट मोचन मंदिर में आयोजित राम बनो प्रतियोगिता में 85 बच्चे रामबनकर मंच पर पहुंचे। इस अवसर पर ऐसा मनोहारी दृश्य नजर आ रहा था कि कार्यक्रम में मौजूद लोगों की आंखें राम बने बच्चों से हटने का नाम नहीं ले रही थीं। उक्त जानकारी मंदिर के चरणसेवक जगवीर दास ने दी। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। इससे ज्यादा खुशी का अवसर मेरे लिए कुछ नहीं हो सकता। इसी तारतम्य में मंदिर समिति द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार आज सुबह 12 बजे वेलफाउंडेड स्कूल से करीब 85 बच्चे एक साथ शोभायात्रा के रूप में वहां से निकले और किलागेट होते हुए संकट मोचन मंदिर पहुंचे।
इस दौरान जब सभी बच्चे रास्ते से एक साथ निकल रहे थे तो सारी गलियों में बस राम ही राम दिखाई दे रहे थे। अपने प्रभु श्रीराम के बालरूप, वनवासी रूप और राजा के रूप् में देखने के लिए लोग अपने घरों के दरवाजे और छतों पर एकत्रित होकर उन्हें निहार रहे थे। कई लोग प्रभु श्रीराम का स्वागत और सम्मान करते भी देखे गये। इसके बाद जब यह राम संकट मोचन मंदिर पहुंचे तो वहां सबसे पहले इनकी आरती उतारी गई और तिलकर कर चरणवंदन किया और मंदिर के अंदर प्रवेश कराया। इसके बाद मंच पर 6 और 10 के ग्रुप में बच्चे मंच पर पहुंचे। जहां किसी ने श्रीराम के गुणगान किये, किसी ने चौपाई सुनाई तो किसी ने भजन सुनाया।
इन बच्चों के पहवाने, भाव-भंगिमाओं और इनके द्वारा की एक्टिविटी से निर्णायक मंडल ने विजेताओं का चयन किया। निर्णायक मंडल में वरिष्ठ पत्रकार सुरेश सम्राट, राम उपाध्याय और डॉ.रीना तोमर उपस्थित रहीं। जब राम बने बच्चे ग्रुप में मंच पर आ रहे थे तो सभी लोग तालियां बजाकर उनका स्वागत कर रहे थे। इसी बीच जब एक मुस्लिम बच्चा आमिर खान ने राम के रूप में मंच पर आया तो सब उसकी सराहना करने लगे। यही नहीं आमिर ने राम स्तुति कर सबको मंत्रमुग्घ कर दिया।
0 Comments