बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी ने अदालत से गुहार लगाई है...
'साहब मुझे काला मोतिया बिंद हो गया है, प्लीज ऑपरेशन करा दीजिए'
उत्तर प्रदेश में बाहुबली हो या माफिया या फिर कोई कितना ही बड़ा तीस मार खां हो, अपराधियों पर अभूतपूर्व सख्ती हुई तो अच्छे अच्छों के होश ठिकाने आए गए. दर्जनों बदमाश ढेर हो गए. अपराधियों पर जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी से गाज गिराई जा रही है. यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ के 'अभय राज' यानी माफिया मुक्त प्रदेश के दावों के बीच पूरब से पश्चिम तक माफियाओं पर एक्शन हो रहा है. अपराधी जेल में हैं या ढेर हो रहे हैं. बाहुबलियों के करीबियों तक कार्रवाई हो रही है. ऐसे में जब मुख्तार का रसूख धुंआ-धुंआ हुआ तो उसके करीबियों पर लखनऊ से लेकर हर जगह एक्शन हो रहा है.
मुख्तार अंसारी के करीबी बिल्डरों पर चला कानून का डंडा
लखनऊ में मुख्तार अंसारी के करीबी बिल्डर पर कार्रवाई हो रही है. एफआई अस्पताल में तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू हो गई है. भारी पुलिस बल के साथ पहुंची प्रशासन और एलडीए की टीम ने हथौड़ा और बुलडोजर चलाने का आदेश दे गिया है.
सियासत में रसूख बरकरार रखने की कोशिश !
माफिया का दबदबा भले खत्म हो गया हो लेकिन उसका परिवार सियासत में अपनी पैठ मजबूत बनाए रखना चाहता है. कुछ ऐसी खबरों को उस वक्त और बल मिला जब लखनऊ के एक होटल में आयोजित हुई अफजाल अंसारी की बेटी की शादी में अखिलेश यादव शामिल हुए. लोकसभा चुनाव से पहले माफिया मुख्तार के परिवार से अखिलेश यादव की नजदीकी के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. क्योंकि गाजीपुर लोकसभा से सपा के टिकट पर अफजाल अंसारी के लोकसभा चुनाव लडने की अटकलें लगाई जा रही हैं.
0 Comments