विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आयोजित शिविर में ...
एक ही स्थान पर रहा है, विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ : श्री तोमर
ग्वालियर। विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य हर गरीब व जरूरतमंद को योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए आयोजित इन शिविरों के माध्यम से हम जन जन तक पहुंचकर उन्हें योजनाओं का लाभ प्रदान कर रहे हैं। केन्द्र व प्रदेश सरकार की उज्जवला योजना, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास, पीएम स्व निधि सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ एक ही छत के नीचे मिल रहा है। उक्ता विचार ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आयोजित शिविर में व्यक्त किए। शिविर में मण्डल अध्यक्ष आकाश श्रीवास्तव अपनी पूरी टीम के साथ, तो पूर्व पार्षद चंदू सेन, पूर्व पार्षद कमलेश अशोक कौरव,मनोज शुक्ला, जंडेल सिंह,रवि यादव,सनी संधू, रवि शर्मा,गुरमुख सिंह,पप्पन परिहार राहुल खन्ना आदि सहित सहित क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। भारत विकसित संकल्प यात्रा के के अंतर्गत वार्ड 33 के लक्ष्मण तलैया पर शनिवार को आयोजित किए गए शिविर में जोन क्रमांक 07 वार्ड 02,03,33,36 के लोगों ने हितलाभ प्राप्त किये।
इन योजनाओं का दिया गया लाभ
भारत विकसित संकल्प यात्रा के शुभारंभ के अवसर पर पीएम स्व निधि, पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान, अमृत योजना, पीएम मुद्रा लोन, पीएम विश्वकर्म योजना, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया, पीएम उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत योजना, पीएम जन औषधि जन योजना, उजाला योजना, सौभाग्य योजना एवं खेलो इंडिया के तहत हितग्राहियों को हितलाभ प्रदान किया गया।
हितग्राहियों को इन योजनाओं का मिला लाभ
भारत विकसित संकल्प यात्रा के शुभारंभ के अवसर पर पीएम स्व निधि, पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान, अमृत योजना, पीएम मुद्रा लोन, पीएम विश्वकर्मा योजना, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया, पीएम उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत योजना, पीएम जन औषधि जन योजना, उजाला योजना, सौभाग्य योजना एवं खेलो इंडिया के तहत हितग्राहियों को हितलाभ प्रदान किया गया।
0 Comments