मालवीय नगर भोपाल में इस भूमि पर बनना है पत्रकार भवन ...
पत्रकार भवन के लिये आवंटित भूमि को कर बकाया होने के कारण न.नि. ने किया अधिग्रहित !
लेकिन सात साल गुजरने के बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है हालांकि निर्माण समिति की दो तीन बैठकें जरूर आयोजित की गई। सूत्रों के अनुसार इन बैठकों पर निर्माण मद में आवंटित 6 करोड़ रुपयों में से खर्च कर हर बार यही निर्णय लिया गया कि मीडिया सेंटर का निर्माण टाप प्राथमिकता पर रखा जाये। यह प्रकिया सात सालों से चली आ रही है, पर निर्माण का मुहूर्त नहीं आया।
बात विधानसभा चुनाव के पहले की है जब तत्कालीन मुख्यमंत्री के निर्देश पर हर जिले से हजारों पत्रकारों को जिलों के जनसमपर्क अधिकारियों के माध्यम से सरकारी खर्चे पर लक्जरी बसों में ढोकर लाया गया, रातों-रात भूमि समतल की गई ,सामयाना तना , गैंती चली, भूमि पूजन हुआ,साथ ही भोज हुआ।इस कार्यक्रम से लगा कि शायद अब मीडिया सेंटर बन जायेगा। किन्तु पत्रकारों का दुर्भाग्य या कड़वे दिनों में सम्पन्न भूमि पूजन का असर कि मीडिया सेंटर तो नहीं बन पाया। अब भूखण्ड को नगर निगम भोपाल ने अधिग्रहित कर अपना बोर्ड गाड़ दिया है।
आप खुद पढ़ लें इस पर क्या लिखा है। कर बकाया होने के कारण इसे अधिग्रहित किया गया है।नगर निगम को इससे कोई लेना-देना नहीं कि बकाया किस पर है और भूखण्ड का मालिक कौन है? जनसमपर्क के कर्ताधर्ता भी चुप्पी साध कर बैठे हैं कि देखें ऊंट किस करवट पलटता है। मजे की बात यह है कि निर्माण समिति में हम भी हैं और बैठकों और भोज में भी हम शामिल रहे हैं।हमारे महत्वपूर्ण सुझाव भी काफी हद तक माने गये हैं।
0 Comments