मेला व्यापारी संघ का मुख्यमंत्री से आग्रह...
मेला प्राधिकरण को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मिले विशेष आर्थिक पैकेज
ग्वालियर,। श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ ने आज ग्वालियर व्यापार मेला के शुभारम्भ अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी को समस्त मेला व्यापारियों एवं सैलानियों की ओर से मेला से संबन्धित विभिन्न समस्याओं एवं मांगों से अवगत कराते हुए मुख्यमन्त्री से सिंधिया परिवार की गौरवशाली ऐतिहासिक धरोहर ग्वालियर व्यापार मेला के सुचारु आयोजन के लिए संसाधन जुटाने एवं मेला प्राधिकरण को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने १० करोड़ रुपये का विशेष आर्थिक सहायता पैकेज दिए जाने का विनम्र आग्रह किया।
श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेन्द्र भदकारिया, सचिव महेश मुदगल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता अनिल पुनियानी ने इस अवसर पर कहा कि श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला का आयोजन २५ दिसंबर से २५ फरवरी तक किया जा रहा है, सभी मेला व्यापारियों एवं ग्वालियर-चंबल वासियों के लिए यह अत्यन्त हर्ष एवं गौरव का क्षण है कि ग्वालियर मेला का शुभारंभ आज ४ जनवरी २०२४ को माननीय मुख्यमंत्री महोदय एवं केन्द्रीय नागरिक विमानन मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया के कर कमलों से हुआ है। इस पावन अवसर पर ग्वालियर मेला व्यापारी संघ ने आग्रह किया कि-
- मेला के विभिन्न सेक्टरों में बुनियादी सुविधाओं के साथ पानी व सीवर लाइन को दुरुस्त करने का कार्य अविलंब पूर्ण किया जाए
- सांस्कृतिक कार्यक्रमों का स्तर सुधारा जाए
- ग्वालियर मेला प्राधिकरण को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए १०/ करोड़ रुपये का विशेष आर्थिक सहायता पैकेज दिया जाए ताकि मेला प्राधिकरण को साधन संसाधन जुटाने के लिए राज्य शासन अथवा अन्य एजेंसियों पर निर्भर न रहना पड़े।
- मेला की सड़कों का सन्धारण, क्षतिग्रस्त दुकानों व बाउंड्रीवाल के पुनर्निर्माण, मेला के विभिन्न सेक्टरों में पानी व सीवर लाइन को दुरुस्त करने का कार्य अविलंब पूर्ण किया जाए ताकि इस वर्ष मेला के आयोजन के दौरान व्यापारियों एवं सैलानियों को किसी भी किस्म की असुविधा न हो।
- ग्वालियर मेला परिसर में विगत कई वर्ष से कुछ खानाबदोश एवं आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों ने डेरा डाल रखा है, जिनसे मेला की सुरक्षा को गंभीर खतरा है। ये अनाधिकृत लोग मेला की दुकानों पर भी कब्जा जमाए हुए हैं। इन्हें यहां से तत्काल हटाया जाए।
- मेला परिसर में विगत कई दशकों से तमाम दुकानें टूटी फूटी पड़ी हुई हैं। कुछ वर्ष पूर्व हुए अग्निकांड से दुकानें प्रभावित हुई थीं। इसके अलावा कोरोना काल में यहां जिला प्रशासन द्वारा अस्थाई रूप से लगाई गई थोक सब्जी मंडी से भी दुकानें क्षतिग्रस्त हुईं। इस कारण दुकानदारों व सैलानियों को असुविधा हो रही है। कृपया इन क्षतिग्रस्त दुकानों की मरम्मत तत्काल कराई जाए। मंडी विभाग से मेला प्राधिकरण को 5 करोड़ रुपये का प्रथक से क्षतिपूर्ति धन दिलाया जाए।
- मेला परिसर में नवाचार के नाम पर शिल्प बाजार, सन सिटी व तमाम मैरिज गार्डनों को किराए, ठेके या अनुबन्ध के नाम पर प्राइवेट प्रॉपर्टी बनाने की प्रवृत्ति पर कठोरता से अंकुश लगाया जाए। शिल्प बाजार परिसर को तत्काल मेला प्राधिकरण के नियंत्रण में सौंपा जाए ताकि मेला प्राधिकरण यहां अपनी सुविधा से शिल्पियों के लिए हाट बाजार लगा सके।
- ग्वालियर मेला में इस वर्ष होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का स्तर सुधारा जाए। दो माह तक होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देश विदेश के लोकप्रिय कलाकारों व बॉलीवुड आर्टिस्टों की रंगारंग प्रस्तुतियां होनी चाहिए। पूर्व में मेला मंच पर पाकिस्तान के हसन जहांगीर, गुलाम अली, बॉलीवुड की आशा भोंसले, ऊषा मंगेशकर, सुरेश वाडेकर, महेंद्र कपूर, राजू श्रीवास्तव आदि कलाकार प्रस्तुतियां दे चुके हैं, यह परम्परा बनाए रखी जाए एवं अखिल भारतीय कवि सम्मेलन व मुशायरा में भी देश के शीर्ष कवि एवं शायरों को बुलाया जाए। ग्वालियर के स्थानीय कवियों व मुशायरों को भी मौका दिया जाए।
- प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमन्त्री से आग्रह किया गया कि ग्वालियर मेला प्राधिकरण एवं संबंधित विभागों को इस वर्ष के ग्वालियर व्यापार मेला के आयोजन से जुड़ी अन्य सभी बाकी रह गई तैयारियों को भी तत्काल पूर्ण करने बावत निर्देश देने का अनुग्रह करें। ग्वालियर मेला व्यापारी संघ आपका अति आभारी रहेगा। श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ की ओर से मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से उक्त आग्रह करने वालों में महेन्द्र भदकारिया अध्यक्ष, महेश मुदगल सचिव, अनिल पुनियानी वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता, उमेश उप्पल, कल्ली पण्डित, अनुज सिंह पंकज भदौरिया विजय कबजू सुरेश हिरयानी बबन सेंगर ललित अग्रवाल शाहिद खान हरिकांत समाधिया पूर्व अध्यक्ष ग्वालियर व्हीकल डीलर्स एसो., चरणजीत नागपाल, मुकेश अग्रवाल, श्याम गुप्ता, भरत नागपाल, केजे सिंह, रमाकांत समाधिया, संजय गर्ग आदि प्रमुख थे।
0 Comments