G News 24 : "जिन्होंने मंदिर के लोकार्पण का निमंत्रण ठुकराया है, देश की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी" : सिंधिया

 राहुल गांधी को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया बड़ा जुबानी हमला...

"जिन्होंने मंदिर के लोकार्पण का निमंत्रण ठुकराया है, देश की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी" : सिंधिया 

अपने पुराने दोस्त राहुल गांधी पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बड़ा जुबानी हमला बोला है. राहुल गांधी द्वारा अयोध्या में हुए राम मंदिर के लोकार्पण कार्यक्रम का निमंत्रण स्वीकार किए जाने पर सिंधिया ने कहा कि है कि "जिन्होंने राम मंदिर के लोकार्पण का निमंत्रण ठुकराया है, देश की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी". सिंधिया मंगलवार को ग्वालियर में मीडिया से रूबरू हो रहे थे. 

दरअसल राहुल गांधी सोमवार को असम में संत शंकर देव के जन्म स्थल के दर्शन करने के लिए जा रहे थे, लेकिन उन्हें रास्ते में ही रोक दिया गया. जिसके बाद राहुल गांधी ने बयान दिया कि उन्होंने ऐसा कौन सा अपराध किया है कि उन्हें मंदिर जाने से रोका जा रहा है? क्या प्रधानमंत्री मोदी अब तय करेंगे कि कौन मंदिर जाएगा, क्या आज सिर्फ एक ही व्यक्ति मंदिर जा सकता है ? राहुल गांधी द्वारा पूछे गए इसी सवाल को मीडिया ने जब मंगलवार को ग्वालियर में ज्योतिरादित्य सिंधिया से पूछा तो सिंधिया ने राहुल गांधी पर बड़ा जुबानी हमला करते हुए कहा कि मंदिर में दर्शन करने वाले जो पर्यटक हैं, जिनको मंदिर के आयोजन में आमंत्रित किया गया था और उन्होंने इनकार किया, भगवान राम के मंदिर के आमंत्रण का इनकार किया, देश की जनता ऐसे लोगों को माफ नहीं करेगी.

इस मौके पर उन्होंने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन को विश्व के लिए ऐतिहासिक दिन बताया. सिंधिया ने कहा कि भगवान राम को पुनः स्थापित किया गया है और ऐसा मां भारती के योग्य पुत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के रूप में संभव हो पाया. उन्होंने कहा कि कल के कार्यक्रम में देश के 140 करोड़ जनता की आस्था ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के भगवान राम के अनुयायियों की आस्था जुडी हुई है.

सिंधिया ने कहा कि भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन का आमंत्रण ठुकराने वालों को भगवान कभी माफ नहीं करेंगे. ईश्वर सभी का न्याय करता है. इन लोगों का भी भगवान न्याय करेंगे. उन्होंने कहा कि रामलला 500 साल के इंतजार के बाद दोबारा विराजे हैं, इस दिन के लिए कई पीढियों ने अपना जीवन बलिदान कर दिया. सिंधिया ने इस मौके पर अपनी आजी अम्मा राजमाता सिंधिया को भी याद किया और राम मंदिर निर्माण में उनके योगदान के बारे में भी बताया. कुल मिलाकर सिंधिया ने जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की, वहीं उन्होंने अपने पुराने मित्र राहुल गांधी पर भी बड़ा जुबानी हमला बोलकर कांग्रेस खेमे में हलचल मचा दी है.

Reactions

Post a Comment

0 Comments