G News 24 : इंदौर लगातार सातवें साल रहा नंबर वन,जीता सफाई अवॉर्ड

 स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 को लेकर ग्वालियर को 16वां स्थान मिला है...

इंदौर लगातार सातवें साल रहा नंबर वन,जीता सफाई अवॉर्ड

इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के सिर सातवीं बार सबसे स्वच्छ शहर होने का ताज सजा है। दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को स्वच्छता का अवार्ड दिया। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने लिखा, बधाई इंदौर! महामहिम राष्ट्रपति महोदया द्रौपदी मुर्मू जी की गरिमामयी उपस्थिति में स्वच्छता सर्वेक्षण पुरस्कार में आज हमारे इंदौर ने स्वच्छता का सातवां आसमान छूकर इतिहास रच दिया है।

कैलाश विजयवर्गीय ने एक्स पर लिखा, इंदौर अद्भुत है, इंदौर अतुलनीय है, इंदौर अप्रतिम है। स्वच्छता में इंदौर लगातार सातवीं पर देश में शीर्ष पर आया है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर इंदौर की जनता को मेरा प्रणाम। साथ ही समस्त जनप्रतिनिधियों, प्रशासन, स्वच्छता कर्मियों, स्वयंसेवी संगठनों को हार्दिक बधाई। इंदौर की यह गौरव यात्रा ऐसे ही अविराम जारी रहे, बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

 सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा, 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री मोदी  जी के नेतृत्व में भारत सरकार ने स्वच्छता पुरस्कार का क्रम जारी रखा है। मुझे बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता है कि इंदौर को पूरे देश में सबसे स्वच्छ शहर का सम्मान मिला है। इसके लिए मैं इंदौर के सभी रहवासियों, जनप्रतिनिधियों, नगर निगम के सभी सदस्यों एवं स्वच्छता से जुड़े सभी कर्मचारियों को हार्दिक बधाई देता हूं। साथ ही मध्यप्रदेश राज्य को देश में दूसरा सबसे स्वच्छ राज्य का अवार्ड प्राप्त होने पर प्रदेश की साढ़े आठ करोड़ जनता को भी बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं। मुझे विश्वास है कि यशस्वी प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में स्वच्छता के संकल्प को साकार करने में मध्यप्रदेश निरंतर अपना योगदान देता रहेगा। सभी मध्यप्रदेशवासियों को पुन: बधाई।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने "स्वच्छता सर्वेक्षण में सातवीं बार इंदौर के प्रथम आने पर मध्यप्रदेश और इंदौर वासियों को बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा, इंदौरवासियों ने पुनः यह सिद्ध कर दिया है कि स्वच्छता न सिर्फ उनकी आदत बन चुकी है, बल्कि अब उनकी सोच में भी स्वच्छता ही है। स्वच्छता की इस सबसे बड़ी उपलब्धि पर मैं समस्त प्रदेशवासियों एवं स्वच्छता के कार्य में लगी पूरी टीम, स्थानीय जनप्रतिनिधियों को बधाई देता हूं एवं अपील करता हूं कि स्वच्छता के लिए आपका यह जुनून कभी कम न हो। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जो संकल्प लिया है, उसे पूरा करने के लिए मध्यप्रदेश सदैव कटिबद्ध है। पुरस्कार लेने के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सांसद शंकर लालवानी, निगम आयुक्त हर्षिका सिंह और स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष अश्विनी शुक्ला भी मौजूद रहे।

पूर्व शिवराज सिंह चौहान ने एक्स पर लिखा है

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक्स पर लिखा, स्वच्छता के सातवें आसमान पर अपन का इंदौर। स्वच्छता सर्वेक्षण में लगातार सातवीं बार इंदौर को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनने पर अत्यंत प्रसन्न तथा गौरवान्वित हूं। इंदौर ने जनभागीदारी तथा जनसहयोग से स्वच्छता में नया कीर्तिमान स्थापित कर प्रदेश का मान बढ़ाया है। इस उपलब्धि के लिए सभी इंदौरवासियों, स्वच्छता मित्रों, नगर निगम के कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी-कर्मचारियों तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। आपके समर्पण, निष्ठा तथा कर्तव्यपरायणता ने इंदौर और मध्यप्रदेश का पूरे देश में मान बढ़ाया है। 

ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर ने ग्वालियर वासियों, सफाई मित्रों, निगम अधिकारियों को शुभकामनाएं दी। भोपाल के बाद ग्वालियर मध्यप्रदेश का तीसरा सबसे साफ शहर घोषित किया गया है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 को लेकर ग्वालियर को 16वां स्थान मिला है

कैलाश विजयवर्गीय नई दिल्ली पहुंचे थे 

इंदौर को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी कह चुके हैं कि दूसरे शहर जब किसी बात को करने का सोचते हैं, इंदौर उसे कर चुका होता है। आज जब देश के दूसरे शहर स्वच्छता का महत्व समझकर इसे अपनाने के बारे में विचार कर रहे हैं, हम स्वच्छता का सातवां आसमान छू चुके हैं। स्वच्छता को लेकर कहा जाता है कि यहां के लोगों की सिर्फ आदत नहीं, बल्कि त्योहार और संस्कार है। समारोह के साक्षी बनने के लिए महापौर पुष्यमित्र भार्गव, निगमायुक्त हर्षिका सिंह, अपर आयुक्त, महापौर परिषद के सदस्य, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक (सीएसआई), सात सफाई मित्र, दो दरोगा दिल्ली पहुंचे

उमरिया के नौरोजाबाद नगर परिषद को दिल्ली में मिला पुरस्कार

मध्यप्रदेश में स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 को लेकर नौरोजाबाद नगर परिषद को दिल्ली में पुरस्कृत किया गया है। बता दें, स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में उमरिया जिले की नौरोजाबाद नगर परिषद प्रदेश के पांच नगरीय निकाय में शामिल रही है। गुरुवार को दिल्ली में आयोजित स्वच्छता सम्मान समारोह में केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने नौरोजाबाद नगर परिषद को सम्मानित किया है। इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष समेत सीएमओ डॉ केके पांडेय एवं किशन सिंह ठाकुर मौजूद रहे। भारत सरकार द्वारा कराए गए स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में उमरिया जिले की नौरोजाबाद के अलावा प्रदेश में इंदौर, महू, अमरकंटक और बुधनी नगरीय निकाय को स्वच्छता सम्मान प्राप्त हुआ है।



Reactions

Post a Comment

0 Comments