सांसद, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष और विधायकों आदि चर्चा में रहे मौजूद ...
ग्वालियर के विकास के लिये कलेक्टर ने जनप्रतिनिधियों से की चर्चा
ग्वालियर। शनिवार को जिले के वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों के साथ बैठकर शहर विकास के लिए जनप्रतिनिधियों के साथ कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने विस्तार से चर्चा की। जिला पंचायत के सभाकक्ष में क्षेत्रीय सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, महापौर श्रीमती शोभा सतीश सिकरवार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश कुँवर सिंह जाटव, विधायक ग्वालियर पूर्व डॉ. सतीश सिकरवार तथा डबरा विधायक सुरेश राजे के साथ बैठकर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में विकास के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। जिले के विकास के लिये चल रहे विकास कार्यों के साथ-साथ शासन की योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के लिये भी विस्तार से चर्चा की गई।
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने सभी जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि शहर विकास के लिए जो महत्वपूर्ण सुझाव हैं उन्हें बताएँ ताकि जिला स्तर से और शासन स्तर से उनकी स्वीकृति और उनके क्रियान्वयन पर कार्य किया जा सके। यातायात, अधोसंरचना विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास और शहरी विकास के लिये जनप्रतिनिधियों ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
क्षेत्रीय सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने अपने संसदीय क्षेत्र में विकास की विभिन्न परियोजनाओं के संबंध में अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, अधोसंरचना के साथ-साथ बेहतर सड़कों के लिये भी कार्य किया जाना चाहिए। इसके लिये कार्ययोजना तैयार कर शासन स्तर से स्वीकृति हेतु भेजा जाए। महापौर श्रीमती शोभा सिकरवार ने नगरीय क्षेत्र में लोगों को बेहतर मूलभूत सुविधायें मिलें, इसके लिये योजनाओं और कार्यक्रमों का बेहतर क्रियान्वयन के साथ-साथ शहर के सभी वार्डों में अधोसंरचना के काम को प्राथमिकता से करने की बात कही।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश कुँवर सिंह ने ग्रामीण विकास के संबंध में अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। विधायक ग्वालियर पूर्व डॉ. सतीश सिकरवार ने भी अपने महत्वपूर्ण सुझाव रखे। उन्होंने कहा कि शहर के उद्यानों, श्मशानों और कब्रिस्तानों के उन्नयन और विकास के लिये परियोजना तैयार कर स्वीकृति हेतु शासन को भेजा जाना उचित होगा। इसके साथ ही हॉकर्स जोनों का निर्माण और विकास की बड़ी परियोजनाओं का क्रियान्वयन तेजी से किया जाना चाहिए। विधायक डबरा सुरेश राजे ने डबरा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं की ओर ध्यान इंगित किया। इसके साथ ही डबरा में सड़कों के संधारण और जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को प्राथमिकता से करने की बात कही।
कलेक्टर श्री सिंह ने सभी जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि जिले के विकास के लिये जो महत्वपूर्ण सुझाव आए हैं उन पर गंभीरता से कार्य किया जायेगा। इसके साथ ही शहर विकास के लिये निरंतर निरीक्षण कर और बेहतर कार्य करने की दिशा में भी सार्थक पहल की जायेगी। उन्होंने यह भी कहा कि जिले के विकास के लिये सभी जनप्रतिनिधियों का सहयोग और मार्गदर्शन भी मिलता रहे। इसके लिये भी निरंतर प्रयास किए जायेंगे।इस मौके पर नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह, सीईओ जिला पंचायत विवेक कुमार सहित विभागीय अधिकारी भी उपस्थित थे।
0 Comments