G News 24 : ‘आपत्ति करने से बात समाप्त नहीं होती’वह अपनी जगह स्थिर रहेगी, : मोहन यादव

सीएम मोहन यादव का पाक को  दिया  टो टूकजवाब ...

‘आपत्ति करने से बात समाप्त नहीं होती’वह अपनी जगह स्थिर रहेगी, : मोहन यादव 

स्वाभाविक रूप से अयोध्या में जब भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा हुई है और उस अवसर पर हमारे सांस्कृतिक अखंड भारत का सपना जो हजारों सालों से रहा है, किसी की आपत्ति करने से वो बात समाप्त तो नहीं हो जाएगी। ये बात पाकिस्तान के उस बयान को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कही जिसमे पाकिस्तान ने भगवान राम मंदिर और प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आपत्ति की थी।  उन्होंने कहा कि पाकिस्तान चाहे लाख आपत्ति जताए लेकिन हम सब जानते हैं कि विस्थापित शरणार्थियों के आने के पहले अखंड भारत ही था।

बता दें कि अयोध्या राम मंदिर निर्माण पर पाकिस्तान ने बयान जारी कर निंदा की है। इसमें उसने खास तौर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा पिछले दिनों दिए गए बयान का उल्लेख किया है। अब पाकिस्तान की आपत्ति पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि ‘पाकिस्तान लाख आपत्ति जताए लेकिन विस्थापित शरणार्थियों के आने के पहले अखंड भारत ही था। अतीत के अखंड भारत के हिस्से को लेकर आज भी पंजाब, सिंध, गुजरात ,मराठा हमारे राष्ट्र गान में सम्मिलित है। पंजाब, सिंध, गुजरात, मराठा को हम हटा नहीं सकते हैं। अब अयोध्या राम मंदिर में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा हुई है और हजारों हजार साल से अखंड भारत रहा है। ऐसे में किसी के आपत्ति करने से बात समाप्त नहीं हो जाएगी, वह अपनी जगह स्थिर रहेगी। अयोध्या में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा हुई है और हमारे अखंड भारत का सपना हजारों साल से रहा है, किसी की आपत्ति से यह बात समाप्त नहीं होगी।

वहीं इस मुद्दे पर कांग्रेस ने सीएम मोहन यादव के अखंड भारत और अफगानिस्तान की सीमा को छूने वाले बयान पर पाकिस्तान के बयान को दुखद बताया है। कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने कहा है कि ‘डॉ मोहन यादव जी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं, संयुक्त राष्ट्र के महासचिव नहीं हैं। उन्हें मध्य प्रदेश की सीमाओं में रहकर अपनी बात करनी चाहिए। जिस दिन ये बयान आया था उस दिन भी हमने अपना रूख स्पष्ट किया था कि उन्हें प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए। गुंडे सरेराह पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की हत्या कर रहे हैं, उसपर उनका ध्यान नहीं है। और जो अखंड भारत की बात उन्होने कही है, अखंड भारत तो है ही। भारत की अखंडता और सम्प्रभुता को कोई चुनौती नहीं दे सकता है। लेकिन पाकिस्तान का ये भी कहना उचित नहीं है कि हिंदुस्तान के अल्पसंख्यक असुरक्षित हैं। हिंदुस्तान के अल्पसंख्यक खुद कहते हैं कि जितना वो भारत में सुरक्षित है, उतना विश्व में कहीं और नहीं हो सकते। पाकिस्तान..भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप न करें।’ इसी के साथ केके मिश्रा ने सीएम को भी सलाह दी कि मुख्यमंत्री जी भी ये ध्यान रखें कि वे मध्य प्रदेश के सीएम हैं, अंतर्राष्ट्रीय राजनीतिक विशेषज्ञ नहीं हैं।

Reactions

Post a Comment

0 Comments