MP हाईकोर्ट में सीबीआई ने नर्सिंग कॉलेजों की पेश की जांच रिपोर्ट ...
तमाम नर्सिंग कॉलेज सिर्फ कागज में संचालित हो रहे थे !
जबलपुर। प्रदेश के बहुचर्चित नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाडा को लेकर दायर याचिकाओं पर हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट के पूर्व आदेश पर सीबीआई ने 308 कॉलेजों की जांच रिपोर्ट बंद लिफाफे में पेश की। कोर्ट के पूछने पर जांच एजेंसी की और से बताया गया कि अभी मेडिकल यूनिवर्सिटी से संबद्ध करीब 50 कॉलेजों की जांच होना शेष है। सीबीआई की ओर से रोक लगाई गई है। अतः जांच लंबित है। मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमठ व न्यायमूर्ति विशाल मिश्रा की युगलपीठ ने रिपीट रिकॉर्ड पर लेजर मामले की अगली सुनवाई 23 फरवरी को नियम कर दी।
सिर्फ कागज में संचालित हो रहे थे कॉलेज !
याचिका में कहा गया है कि शैक्षणिक सत्र 2020-21 में प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य इलाकों में कई ऐसे नर्सिंग कॉलेज को मान्यता दी गयी वास्तविकता में यह कॉलेज सिर्फ कागज में संचालित हो रहे है। अधिकांश कालेजों की निर्धारित स्थल में बिल्डिंग तक नहीं है। कुछ कालेज सिर्फ चार-पांच कमरों में संचालित हो रहे है। ऐसे कॉलेज में प्रयोगशाला सहित अन्य आवश्यक संरचना नहीं है। बिना छात्रावास ही कालेज का संचालन किया जा रहा है। इसके अलावा एक ही फैकल्टी को कई कालेजों में दर्शाया गया है। इस पूरे प्रकरण की जांच सीबीआई कर रही है।
0 Comments