हाईकोर्ट की सुरक्षा में चूक...
प्यार के बखेड़े में हाईकोर्ट के सिक्योरिटी पॉइट जम्प कर पहुंच गये अन्दर तक !
ग्वालियर। परिजन और युवक-युवती प्यार के बखेड़े में हाईकोर्ट के सिक्योरिटी पॉइट जम्प कर तेज रफ्तार 2 कारों सहित हाईकोर्ट परिसर में अन्दर तक पहुंच गये। इसे हाईकोर्ट की सुरक्षा में बड़ी चूक मानी जा रही है। सीएसपी चंद्रभान सिंह के मुताबिक शुरूआती पूछताछ में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा सामने आया है, लड़का लड़की शादी करना चाहते हैं और परिजन विरोध कर रहे हैं। जिस पर युवक-युवती के कोर्ट में आनन-फानन में घुसते ही पीछे से परिजन घुस आए। हाईकोर्ट में तैनात पुलिस के जवानों को दोनों को पकड़कर पुलिस चौकी पर भेज दिया है। इस संबंध में थाना विश्ववि़द्यालय पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। थाना विश्वविद्यालय जांच में जुट गयी है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि हम लड़की को सुरक्षा देने के मामले में अंदर तक चले गये थे, इस गलती हमें अनजाने में हुए है।
मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा
दतिया के उन्नाव रोड निवासी सुधांशू धाकड़ अपनी कार MP07 ZA-6594 को तेजी से लेकर आया और हाईकोर्ट के गेट नंबर-2 के बाहर खड़ी हुंडई वरना MP07 CA-3899 में टक्कर मारी। जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद गेट नंबर दो पर तैनात सब इंस्पेक्टर किशोरी शरण के रोकने पर भी नहीं रुका और जबरदस्ती कोर्ट के अंदर हाई सिक्युरिटी जोन में ले गया। उसके साथ एक लड़की भी थी। पीछे से दूसरी गाड़ी में आए संजीव गुप्ता निवासी इंदरगढ़ दतिया, अरविंद जाट निवासी थरेट दतिया कार में लात घूसे मारने लगे। इसी समय वहां मौजूद सुरक्षा कमिर्यो ने तीनों को पकड़ लिया और विश्वविद्यालय थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने तीनों पर मामला दर्ज कर लिया है।
ग्वालियर में हाईकोर्ट की खंडपीठ में सुरक्षा अधिकारियों ने विश्वविद्यालय थाना पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी कि दो कार सुरक्षा को भेदते हुए पोर्च तक पहुंच गई हैं। एक युवक-युवती को पकड़ा है। पुलिस कोर्ट परिसर पहुंची और कार में सवार युवक युवती और अन्य लोगों को पकड़ा और थाने ले गई।
0 Comments