‘हमारे राम आएंगे’ एल्बम की शूटिंग में हिस्सा लेंगे...
रामानंद सागर की ‘रामायण के राम-सीता और लक्ष्मण पहुंचे अयोध्या
अरुण गोविल ने प्रशंसकों को अयोध्या में अपनी यात्रा की एक झलक दी। अयोध्या पहुंचते ही उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया। मीडिया से बात करते हुए अरुण गोविल ने कहा, “अयोध्या का राम मंदिर हमारा राष्ट्रीय मंदिर साबित होगा। पिछले कुछ सालों में पूरी दुनिया में जो संस्कृति लुप्त हो रही थी, वह एक बार फिर मजबूत होगी।”
फैन फेवरेट सीता यानी दीपिका चिखलिया ने भी अभिषेक समारोह में शामिल होने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, “हमारी छवि लोगों के दिलों में बनी हुई है। राम मंदिर बनने के बाद भी इसमें कोई बदलाव नहीं होगा।” लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले सुनील लहरी ने कहा, “मैं प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होने के लिए सक्षम होने पर खुद को बहुत भाग्यशाली महसूस करता हूं। देश में माहौल बेहद धार्मिक बना हुआ है। राम को नकारने वाले नहीं जानते कि राम मर्यादा पुरुषोत्तम हैं और रामायण हमें मर्यादा में रहना सिखाती है। इतने सालों बाद भी रामायण सीरीज के कलाकारों का जादू आज भी बरकरार है। लोगों ने इन कलाकारों को सचमुच भगवान श्रीराम और सीता माता का स्थान दिया।
0 Comments