100 वीं जयन्ती मनाई गई एवं भारत सरकार द्वारा भारत रत्न दिये जाने की घोषणा ...
कर्पूरी ठाकुर सदैव वंचित वर्ग के उत्थान के लिए प्रयत्नरशील रहे : श्री पाराशर
ग्वालियर | उसरेट सेन समाज गणेश मंदिर कंपू द्वारा आज एक वृहद कार्यक्रम के तहत महान जननायक कर्पूरी ठाकुर की 100 वीं जयन्ती मनाई गई एवं भारत सरकार द्वारा भारत रत्न दिये जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री लोकेंद्र पाराशर ने अपना उद्वोधन देते हुए कहा कि स्व कर्पूरी ठाकुर सदैव दलित, शोषित और वंचित वर्ग के उत्थान के लिए प्रयत्नरशील रहे और संघर्ष करते रहे। उनका सादा जीवन, सरल स्वभाव, स्पष्टू विचार और अदम्य इच्छाशक्िदे बरबस ही लोगों को प्रभावित कर लेती थी और लोग उनके विराट व्यक्ि , त्व के प्रति आकर्षित हो जाते थे। बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में उसे प्रगति-पथ पर लाने और विकास को गति देने में उनके अपूर्व योगदान को सदैव स्मरण किया जाएगा।
श्री पाराशर ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर दूरदर्शी होने के साथ-साथ एक ओजस्वी वक्ता भी थे। आजादी के समय पटना की कृष्णा टॉकीज हॉल में छात्रों की सभा को संबोधित करते हुए एक क्रांतिकारी भाषण दिया कि "हमारे देश की आबादी इतनी अधिक है कि केवल थूक फेंक देने से अंग्रेजी राज बह जाएगा" । इस भाषण के कारण उन्हें सज़ा भी भुगतनी पड़ी थी। इस ईमानदार सादगी पूर्ण तथा महान जननायक के पद चिह्नों पर समस्त सेन बन्धओ और पूरे समाज से चलने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में अध्यक्ष शिवचरण सेन ने अतिथियों का माल्यार्पण से स्वागत किया कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष गेंदालाल सविता ललिता प्रसाद सविता बाबूलाल सेन दिनेश सेन मुकेश सेन रामबाबू सेन बबलू सेन राजीव सविता पिलजू सेन शिवम सेन अंकित सेन अतुल सेन अशोक कुदारी वाले कुलदीप सेन हेमंत सेन राकेश सेन गोपाल सेन दीपक सेन योगेंद्र सेन, विनोद सेन सहित अनेक समाज बंधु उपस्थित थे कार्यक्रम का आभार श्री दिनेश सेन द्वारा व्यक्त किया गया. विशेष अतिथि के रूप में वार्ड 46 के पार्षद कपिल शर्मा तथा अमर सिंह माहौर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संरक्षक रमेश चंद्र सेन ने किया।
0 Comments