G News 24 : एक देश एक चुनाव' पर कोविंद ने पूर्व न्यायाधीशों और पूर्व चुनाव आयुक्त के साथ की चर्चा

 उच्च स्तरीय समिति कर रही है मंथन...

एक देश एक चुनाव' पर कोविंद ने पूर्व न्यायाधीशों और पूर्व चुनाव आयुक्त के साथ की चर्चा

नई दिल्ली। एक देश एक चुनाव पर विचार विमर्श के लिए बनी उच्च स्तरीय समिति के अध्यक्ष भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पूर्व न्यायाधीशों और पूर्व चुनाव आयुक्त से मुलाकात कर एक साथ चुनाव की संभावनाओं पर चर्चा और मंथन किया। समिति के अध्यक्ष ने मद्रास उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश मुनीश्वर नाथ भंडारी से बुधवार को दिल्ली में मुलाकात की और गुरुवार को दिल्ली उच्च न्यायालय की पूर्व मुख्य न्यायाधीश जी रोहिणी के साथ विचार विमर्श किया।

कोविंद ने एक देश एक चुनाव की संभावनाओं पर पूर्व चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा के साथ भी चर्चा की। उच्च स्तरीय समिति की चर्चा और मंथन की प्रक्रिया अभी जारी रहेगी। समिति विचार विमर्श की प्रक्रिया में देश के आम नागरिकों, राजनैतिक दलों, सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीशों, प्रख्यात न्यायविदों, संविधान के जानकारों और पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्तों से परामर्श होता है और उनके सुझाव मंगाए जाते हैं। इसी सिलसिले में समिति विशेषज्ञों से चर्चा और विचार विमर्श कर रही है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments