आएंगे पद्मश्री बाबूलाल दाहिया...
आज आदर्श गौशाला में होगा देशज दर्शन का आयोजन
ग्वालियर। श्रीकृष्णायन समिति एवं पर्यटन विकास वेलफेयर सोसायटी संयुक्त तत्वावधान में 24 एवं 25 जनवरी को देशज दर्शन पर सांस्कृतिक एवं संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में अंचल में स्थित संभावित पर्यटन स्थलों, ग्रामीण एवं वनवासी संस्कृतियों, पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र, ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक स्थल आदि पर चर्चा होगी ।
25 जनवरी को आयोजित होने वाले ग्रामीण पर्यटन उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री बाबूलाल दाहिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। उन्हें देशी बीज, कृषि उपकरण एवं लोक साहित्य के लिए पद्मश्री से सुशोभित किया गया है। कार्यक्रम में अंचल के प्रतिष्ठित शिक्षाविद, पर्यटन व्यवसायी, संपादक, सामाजिक कार्यकर्त्ता, जिला पर्यटन विशेषज्ञ, गाइड, होमस्टे संचालक आदि के वक्तव्य होंगे।
पर्यटन का लाभ अंचल को कैसे मिले एवं हमारे अंचल के छिपे हुए खजाने समाज के सामने आएं। पर्यटन उत्सव में अंचल की उत्पाद , कला एवं संस्कृति को ही प्रदर्शित करने को प्राथमिकता दी जा रही है। सहारिया जनजाति एवं अन्य घुमंती जनजातियों के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जायेंगी। कार्य ग्रामीण गौरवों का भी सम्मान होगा।
0 Comments