ग्वालियर मेले को मिलेगा अंतर्राष्ट्रीय स्वरूप :मुख्यमंत्री डॉ यादव
युवाओं और महिलाओं की उन्नति के लिये होगा हर संभव प्रयास : डा.मोहन यादव
ग्वालियर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 04 जनवरी को ग्वालियर व्यापार मेले का विधिवत दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्वालियर मेले को अंतर्राष्ट्रीय स्वरूप प्रदान किया जाएगा। इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी व्यापार मेलों को प्रोत्साहित करने में रूचि ली है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि व्यवस्थाओं का विकेंद्रीकरण होना चाहिए। इस संकल्प के साथ विकास के प्रयास किए जाएंगे। प्रधानमंत्री श्री मोदी जी की मंशा के अनुरूप निर्धन वर्ग युवाओं और महिलाओं की उन्नति के लिए हर संभव प्रयास होंगे। श्रीमंत माधवराव सिंधिया व्यापार मेला प्रतिवर्ष ग्वालियर में लगता है। इस मेले का अपना महत्व है। उन्होंने कहा कि मेला हमारी सभ्यता और संस्कृति का प्रतीक है। मेले हमें प्राचीन समय से ही जोड़ने का काम करते हैं।
इस मेले को और ऐतिहासिक बनाया जायेगा। ग्वालियर मेले के विकास में पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. श्री माधवराव सिंधिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। एक नई दिशा प्रदान की और क्षेत्रवासियों के लिए ग्वालियर व्यापार मेला एक प्रतीक बना। उन्होंने कहा कि मेले में विक्रय कर पर 50 प्रतिशत की छूट रहेगी।
190 5 में एक पशुमेले से हुई थी ग्वालियर मेले की शुरुआत जो वर्तमान में व्यापार मेले का रूप ले चूका है
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि लगभग 100 वर्ष से अधिक प्राचीन ग्वालियर मेले का इतिहास है। पिछले वर्ष कोरोना काल के बाद ग्वालियर व्यापार मेले में जो उछाल ली और अब लगभग 1000 करोड़ के व्यापार तक इसको पहुंचाना है। यह इस क्षेत्र की शान है। ग्वालियर अंचल के लोगों का इससे विशेष जुड़ाव है।
मेला व्यापारी संघ ने मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आदि का स्वगत किया गया
कार्यक्रम के प्रारंभ में सूक्ष्म, लघु, माध्यम उद्यम विभाग के सचिव पी नरहरि ने अतिथियों का स्वागत किया। इसके पश्चात ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ की ओर से मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आदि अतिथियों का एक बड़ी फूलमाला से स्वगत किया गया। स्वागत करने वालों में महेन्द्र भदकारिया अध्यक्ष, महेश मुदगल सचिव, अनिल पुनियानी वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता, उमेश उप्पल, कल्ली पण्डित, अनुज सिंह पंकज भदौरिया विजय कबजू सुरेश हिरयानी बबन सेंगर ललित अग्रवाल शाहिद खान हरिकांत समाधिया पूर्व अध्यक्ष ग्वालियर व्हीकल डीलर्स एसो., चरणजीत नागपाल, मुकेश अग्रवाल, श्याम गुप्ता, भरत नागपाल, केजे सिंह, रमाकांत समाधिया, संजय गर्ग आदि प्रमुख थे।
मेले के शुभारंभ समारोह में विधान सभा स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर,केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया , केविबेट मंत्री सूक्ष्म चैतन्य कश्यप, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सामाजिक न्याय एवं कल्याण, उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण, सामाजिक न्याय व दिव्यांगजन कल्याण एवं उद्यानिकी व खाद्य प्रसंस्करण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया,भारत सिंह कुशवाह,सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, विधायक प्रीतम लोधी, महेंद्र सिंह यादव ,पूर्व मंत्री श्रीमती इमरती देवी नुन्नालाल गोयल ,जयसिंह कुशवाह ,अशोक शर्मा,रमेश अग्रवाल , देवेंद्र जैन और जिला अध्यक्ष अभय चौधरी,ग्रामीण जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा,ग्वालियर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह,मेला सचिव निरंजन लाल आदि सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
0 Comments