पीटरसन ने सोशल मीडिया पर कहा कि अब भारत जाने का वक्त है...
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर पीटरसन भारत पहुंचे और बोले , जय श्री राम
हैदराबाद। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन भारतीय टीम के साथ सीरीज में कमेंट्री के लिए भारत आये हैं। पीटरसन ने भारत पहुंचते ही जय श्रीराम कहकर अभिवादन किया। भारत-इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट 25 जनवरी से हैदराबाद में शुरु होगा। इससे पहले केविन पीटरसन ने हैदराबाद की पिच पर सवाल उठाए थे, जिसमें भारत-इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच होना है पर अब उनका रवैया बदला हुआ नजर आ रहा है।
पीटरसन इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटरों में शामिल रहे हैं। भारत के खिलाफ भी इस बल्लेबाज का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। पीटरसन भारत आने से पहले दक्षिण अफ्रीका में अफ्रीका टी20 लीग में शामिल थे। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि अब भारत जाने का वक्त है, जहां गुरुवार से बड़ी टेस्ट सीरीज होने वाली है। पीटरसन ने इस पोस्ट के तकरीबन 4 घंटे बाद एक और पोस्ट में हिंदी में , ‘जय श्री राम लिखा।’ पीटरसन वैसे तो पहले भी हिंदी में कई ट्वीट कर चुके हैं हालांकि, कई यूजर उनके जय श्री राम वाले ट्वीट को अयोध्या के राम मंदिर से जोड़कर देख रहे हैं। कई यूजर्स ने पीटरसन के जवाब में अयोध्या में विराजमान भगवान राम की तस्वीर साझा कर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
0 Comments