गणतंत्र दिवस की सांध्य बेला में गूँजेंगे आजादी के तराने...
गणतंत्र दिवस की सांध्य बेला में होगा रंगारंग “भारत पर्व” का आयोजन
ग्वालियर। गणतंत्र के महापर्व 26 जनवरी की सांध्य बेला में संगीतधानी ग्वालियर में “भारत पर्व” के तहत देशभक्ति के तराने गूँजेंगे। वहीं भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत भील-भगोरिया लोकनृत्य की प्रस्तुति भी जाने-माने कलाकार देंगे। रंगारंग भारत पर्व का आयोजन 26 जनवरी को सायंकाल 6 बजे बालभवन में शुरू होगा।
इस आयोजन भोपाल के श्री धनंजय नागर के निर्देशन में पाँच सदस्यीय दल आजादी के तराने प्रस्तुत करेगा। इसके बाद श्री संजीव शर्मा गुना के निर्देशन में दस सदस्यीय दल द्वारा भील-भगोरिया नृत्य की प्रस्तुति दी जायेगी। उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के शासकीय सेवकों को भी इस मौके पर सम्मान पत्र वितरित किए जायेंगे।
0 Comments